जशपुर में लाइनमैन की मौत से भड़के ग्रामीण शव लेकर धरने पर बैठे

author img

By

Published : May 24, 2023, 1:21 PM IST

Updated : May 24, 2023, 1:29 PM IST

death of lineman

जशपुर में लाइनमैन के शव को लेकर ग्रामीणों ने सब स्टेशन के सामने आंदोलन किया. काफी समझाइश और सहायता राशि मुहैया करने के बाद अन्य शर्तों पर विवाद शांत किया गया.

जशपुर में लाइनमैन की मौत

जशपुर: जशपुर जिले के तुमला थाना क्षेत्र के अंकिरा गांव में फॉल्ट सुधार के दौरान एक लाइनमैन की खंभे से गिरकर मौत हो गई. लाइनमैन की मौत के बाद नाराज ग्रामीणों ने लाइनमैन के शव को सब स्टेशन के बाहर रख कर आंदोलन शुरू कर दिया. काफी देर तक ग्रामीण सब स्टेशन के पास बैठकर आंदोलन करते रहे. इस दौरान अंकिरा क्षेत्र की बिजली व्यवस्था भी बाधित रही.

ये है पूरा वाकया: सोमवार रात लगभग 7 से 8 बजे के बीच लाइनमैन प्रमोद राम नया बाजार में बिजली लाइन में आये फॉल्ट को सुधारने के दौरान खंभे से गिर गया, जिसके बाद उसे अस्पताल पहुंचाया गया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

यह भी पढ़ें:

  1. Korba News: टांगी मारकर युवक की नृशंस हत्या, जान बचाने बच्चों को लेकर कोने में दुबकी रही पत्नी
  2. नारायणपुर में शराब तस्करी मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, आरोपी कांग्रेस नेता का करीबी
  3. Raipur News गाड़ियों से बैटरी और टायर चोरी करने वाला शातिर चोर गिरफ्तार

आक्रोशित ग्रामिणों ने किया धरना प्रदर्शन: लाइनमैन की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सब स्टेशन के बाहर धरना शुरू कर दिया. पीड़ित के परिजनों को 50 लाख रुपया मुआवजा और एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की गई. इस दौरान काफी घंटे तक अंकिरा के सब स्टेशन के बाहर लाइनमैन का शव रख कर ग्रामीण विरोध प्रदर्शन करते रहे. ग्रामीण के प्रदर्शन की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन मौका पर पहुंचा और प्रदर्शनकारियों को समझाइश दी.

"प्रमोद विभाग में संविदा में कार्य करता था. बीती रात विद्युत विभाग की लापरवाही से करंट चालू कर दिया गया, जिसके बाद वह गिरा और उसकी मौत हो गई. प्रमोद के परिजनों को मुआवजा और नौकरी दी जानी चाहिए."- मनोज पांडे, ग्रामीण

"लाइनमैन की मौत हुई है. ग्रामीण मुआवजा और नौकरी की मांग कर रहे हैं. विद्युत विभाग की ओर से जो भी मुआवजा राशि और अन्य सहायता होगी, वह मुहैया करायी जाएगी." -ओम राठिया, नायब तहसीलदार, फरसाबहार

आश्वासन के बाद धरना किया खत्म: प्रदर्शन की जानकारी मिलने पर बिजली विभाग की ओर से मृतक के अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को 20 हजार रुपये की तत्कालीन आर्थिक सहायता प्रदान की गई. इसके साथ ही जीवन बीमा की राशि और नियम के अनुसार पेंशन देने का आश्वासन दिया गया. आश्वासन के बाद ग्रामिणों ने धरना खत्म किया.

Last Updated :May 24, 2023, 1:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.