ETV Bharat / state

VIDEO : नशे में 'टल्ली' मास्टर जी क्लास में ले रहे थे खर्राटे, कैमरा देखते ही उतर गया सारा नशा

author img

By

Published : Jul 27, 2019, 11:46 PM IST

शराबी शिक्षक नशे में चूर था. वे बच्चों को पढ़ाने के बजाय खर्राटे ले रहा था. कैमरे को दोखते ही उसकी निंद उड़ गई.

नशे में टल्ली मास्टर जी

जशपुर: जिले में शिक्षिका की लापरवाही की वजह से सर्पदंश की शिकार मासूम छात्राओं की मौत और छुट्टी मांगने पर बुखार से तड़प रहे मासूम की जमकर पिटाई करने के बाद अब शराब पीकर शिक्षक के स्कूल पहुंचने का मामला सामने आया है.

नशे में 'टल्ली' मास्टर जी

मामला कांसाबेल विकाखंड के ग्राम तुरंगखार के सरकारी स्कूल में एक शराबी शिक्षक बच्चों को पढ़ाना छोड़ शराब के नशे में धुत क्लास की टेबल पर सोता हुआ मिला.

  • ग्रामीणों ने घंटों मशक्कत की, जब जाकर शराब के नशे में चूर शिक्षक को नींद से जगाया. इस दौरान ग्रामीणों ने शिक्षक का वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया. मामले में जिला शिक्षा अधिकारी ने जांच कर कार्रवाई की बात कही है.
  • इस स्कूल में एक शिक्षिका और एक शिक्षक पदस्थ हैं. शिक्षिका फिलहाल मातृत्व अवकाश पर है और स्कूल की सारी जिम्मेदारी शिक्षक अजयदान मिंज पर है.
  • अजयदान मिंज को शराब की लत है, जब इस बात की जानकारी ग्रामीणों को मिली तो ग्रामीण स्कूल पहुंचे. इस दौरान ग्रामीणों ने देखा कि शिक्षक पढ़ाना छोड़ क्लास में ही नशे में धुत होकर सो रहा है और बच्चे चुपचाप बैठे हैं.
  • ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत से शिक्षक को उठाया. ग्रामीणों ने नाराजगी इस बात को लेकर है कि 'अगर शिक्षक ही शराब के नशे में डूबा रहेगा तो बच्चों का भविष्य कैसा होगा. अगर शिक्षक नशेड़ी हुआ तो स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे गलत आदतों के शिकार भी हो सकते हैं. ग्रामीणों ने आरोपी शिक्षक पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
  • दो दिन पहले ही केराडीह में भी शिक्षकों की ओर से बच्चों के साथ मारपीट करने ओर ग्राम टटकेना में शिक्षिका की लापरवाही की वजह से दो बच्चों की मौत का मामला सामने आया था. हालांकि इस मामले में कलेक्टर ने तत्काल प्रभाव से आरोपी शिक्षका को निलंबित कर दिया था.
  • जिला शिक्षा अधिकारी बीआर ध्रुव का कहना है कि उन्हें ETV भारत के माध्यम से घटना की जानकारी मिली है. DEO ने कहा कि मामले की जांच कर आरोपी शिक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
  • जिले के अलग-अलग हिस्सों से शैक्षणिक सत्र के प्रारंभ के बाद से ही शिक्षकों की लापरवाही की तस्वीरें सामने आ रही हैं इसमें सबसे अधिक मामले शराब पीकर स्कूल जाने और बिना सूचना गैरहाजिर रहने के हैं. हालांकि प्रशासन की ओर लगातार कार्रवाई भी की जा रही है, लेकिन इसके बावजूद ऐसे मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं.
Intro:जशपुर जिले में शिक्षिका की लापरवाही की वजह से सर्पदंश की शिकार हुई मासूम छात्राओं की मोत ओर बुखार से तपरहे मासूम की छुट्टी माँगने पर जम कर पिटाई की घटना के दूसरे दिन ही स्कुलो की बदहाल शिक्षा व्यवस्था की एक ओर शर्मनाक तस्वीरें सामने आई है।

Body:जिले के काँसाबेल विकासखण्ड के ग्राम तुरंगखार के सरकारी स्कूल में एक शराबी शिक्षक बच्चो को पढ़ाना छोड़ शराब के नशे में धुत होकर कक्षा की टेबल पर सोता मिला, घण्टो ग्रामीणों की मस्कत के बाद शराब के नशे में चूर शिक्षक को उठाया, ओर शिक्षक का वीडियो भी बना लिया, जिसके बाद शिक्षक का वीडियो वायरल होने लगा। मामले में जिला शिक्षा अधिकारी ने जांच कर कार्रवाई की करने की बात कही है,


ऐसा ही एक और मामला कांसाबेल विकासखंड के ग्राम तुरंगाखार प्राथमिक शाला का आया है, जहाँ शिक्षक अजयदान मिंज स्कूल में नशे में धुत होकर सोते मिले, इस स्कूल में एक शिक्षिका और एक शिक्षक हैं जिसमे शिक्षिका मातृत्व अवकाश में है। ओर स्कूल की सारी जिमेदारी शिक्षक अजयदान मिंज पर है पर अजय दान मिंज को शराब की लत है । ग्रामीणों को जब जानकारी मिली कि स्कूल के समय में ही शिक्षक शराब पीकर आया है, तो ग्रामीण स्कूल पहुंचे। यहां ग्रामीणों ने देखा कि शिक्षक पढ़ाना छोड़कर क्लास में ही नशे में धुत होकर सो रहा है और बच्चे चुपचाप बैठे हैं। 

ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत से शिक्षक को उठाया, ग्रामीणों ने नाराजगी इस बात को लेकर है कि अगर शिक्षक ही शराब के नशे में डूबा रहेगा तो बच्चों का भविष्य कैसा होगा। बच्चे गलत आदतों के शिकार भी हो सकते हैं। उन्होंने ग्रामीणों के साथ मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

दो दिन पहले ही केराडीह में भी शिक्षको के द्वारा बच्चों के साथ मारपीट करने ओर ग्राम टटकेना में शिक्षिका की लापरवाही की वजह से दो बच्चों की मोत होने का मामला प्रकाश में आया था , हालाकि इस मामले में कलेक्टर ने तत्काल प्रभाव से आरोपी शिक्षका को निलंबित कर दिया था,
इधर इस मामले में जिला शिक्षाअधिकारी बीआर ध्रुव का कहना है कि इस घटना की जानकारी आपन के माध्यम से मिली है, मामले की जांच कर शिक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Conclusion:जिले के अलग अलग हिस्सो से शैक्षणिक सत्र के प्रारंभ के बाद से ही शिक्षकों की लापरवाही की तस्वीरें सामने आ रही है। जिसमे सब से अधिक मामले शराब पीकर स्कूल जाने वाले एवं बिना सूचना अनुपस्थित रहने वाले है, हालाकि प्रशासन के द्वारा लगातार कार्रवाई भी की जा रही है। लेकिन इसके बावजूद ऐसे मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।


बाईट 1- बी आर ध्रुव (डीईओ जशपुर)

तरुण प्रकाश शर्मा
जशपुर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.