ETV Bharat / state

जशपुर: जाली नोट और नकली सोने की बिस्किट के साथ 2 गिरफ्तार

author img

By

Published : Mar 10, 2021, 10:24 PM IST

Updated : Mar 10, 2021, 11:03 PM IST

two accused arrested
जाली नोट मामले में कार्रवाई

पत्थलगांव पुलिस ने 47 हजार के नकली नोट और 60 हजार के असली नोट सहित 1 नकली सोने के बिस्किट के साथ 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

जशपुर: पत्थलगांव पुलिस ने नकली नोट खपाने के मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों के पास से 47 हजार के नकली नोट और 60 हजार के असली नोट सहित 1 नकली सोने का बिस्किट जब्त किया गया है. फिलहाल दोनों आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है. मामले में शामिल अन्य आरोपियों की भी तलाश की जा रही है.

जाली नोट मामले में कार्रवाई

पत्थलगांव थाना इलाके के ग्राम पंचायत पालीडीह के ग्रामीणों ने थाने में सूचना दी कि कुछ संदिग्ध युवक गांव में बैग लेकर घूम रहे हैं. सूचना पर पत्थलगांव पुलिस ने घेरबंदी करते हुए 2 युवकों को पकड़ लिया है. लेकिन 1 अन्य युवक फरार हो गया. पकड़े गए युवकों के बैग की तलाशी ली गयी हैं. जिसमें 100, 200 और 500 के कई नोट मिले हैं. जिनकी तस्दीक करने पर तकरीबन 47 हजार रुपये के नकली नोट और 60 हजार के असली नोट समेत सोने के 1 नकली बिस्किट भी मिले हैं. पुलिस के मुताबिक दोनों युवक कोरबा जिले के हैं. असली नोट के बदले में नकली नोट लेने आये थे. जिन्हें 60 हजार के असली नोटों एवज में 1 लाख 20 हजार रुपये देने की बात फरार आरोपी ने की थी.

ओडिशा फेक करेंसी केस: जांजगीर के निकले करोड़ों के फर्जी नोट के साथ पकड़े गए आरोपी

कोरबा के रहने वाले आरोपी

पकड़े गए आरोपियों की पहचान श्याम रतन गोंड़ और शिवचरण दास रूप में की गई है. पत्थलगांव के थाना प्रभारी जीवन लाल जांगड़ें ने बताया कि दोनों संदिग्ध रकम दोगुना करने के लालच में मुख्य आरोपी से 60 हजार के बदले 1 लाख 20 हजार रुपए के जाली नोट खरीदने पत्थलगांव आए थे. उन्होनें बताया कि फरार आरोपी के बैग से 1 लाख 20 हजार रुपए के नकली नोट बरामद किए गए हैं. फरार आरोपी की तलाश करने के साथ पुलिस जाली नोट से जुड़े इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

Last Updated :Mar 10, 2021, 11:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.