छत्तीसगढ़ और झारखंड की सीमा पर बढ़ेगा पुलिस का पहरा

author img

By

Published : Oct 3, 2022, 7:57 AM IST

SP D Ravi Shankar held meeting with villagers

Jashpur news: जशपुर एसपी डी रविशंकर ने करीब 10 गांवों के ग्रामीणों के साथ बैठक की. बैठक में तस्करी पर विशेष रूप से चर्चा की गई. एसपी ने बताया पतराटोली गांव में बैरियर स्थापित किया जाएगा. पेट्रोलिंग भी बढ़ाई जाएगी. SP D Ravi Shankar held meeting with villagers

जशपुर: छत्तीसगढ़ और झारखंड की अंतरराज्यीय सीमा पर स्थित नीमगांव और इसके आसपास के क्षेत्र में पुलिस प्रशासन पेट्रोलिंग व्यवस्था को और अधिक चुस्त करेगी. इसके साथ ही पतराटोली में पुलिस बेरियर भी स्थापित करने की कवायद शुरू हो गई है. रविवार को नीमगांव में स्थानीय ग्रामीणों के साथ हुई बैठक में चर्चा के बाद एसपी डी रविशंकर ने यह निर्देश अधिकारियों को दिया है. बीते कुछ दिनों से नीमगांव सहित आसपास के ग्रामीण अंचल से पुलिस को मवेशी तस्करों सहित अन्य संदिग्धों की हलचल की सूचना लगातार मिल रही थी. SP D Ravi Shankar held meeting with villagers

SP D Ravi Shankar held meeting with villagers
जशपुर एसपी डी रविशंकर ने ग्रामीणों के साथ की बैठक

तस्करों के एक्टिव होने की सूचना मिलने के बाद एसपी डी रविशंकर ने नीमगांव में बैठक की व्यवस्था की थी. इस बैठक में नीमगांव और इसके आसपास के 10 से अधिक गांव के ग्रामीण शामिल हुए थे. ग्रामीणों ने एसपी को बताया कि "मवेशी तस्करों की सक्रियता बीते कुछ समय से बढ़ी हुई है. झारखंड से आने वाले संदिग्ध लोग मवेशी को चुरा कर ले जाते हैं. तस्करों के साथ ही संदिग्ध लोग भी इन दिनों नजर आने लगे हैं.

ग्रामीणों की जागरूकता और सजगता की प्रशंसा करते हुए एसपी डी रविशंकर ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होनें ग्रामीणों को बताया कि "पुलिस लगातार पेट्रोलिंग कर रही है. इसे और अधिक बढ़ाया जाएगा. मवेशी तस्करों पर काबू पाने के लिए पुलिस जांच बैरियर स्थापित करने का निर्णय लिया गया है. यह बैरियर पतराटोली गांव में स्थापित किया जाएगा इससे वाहनों की जांच के साथ झारखंड से आने वाले लोगों पर भी नजर रखने में सहायता मिलेगी."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.