ETV Bharat / state

रमन सिंह का कांग्रेस पर हमला, जशपुर विधायक पर लगाया कमीशनखोरी का आरोप

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 30, 2023, 10:57 PM IST

Updated : Nov 2, 2023, 7:03 PM IST

Raman Singh Targets Priyanka Gandhi: रमन सिंह ने प्रियंका गांधी पर 8 वादों को लेकर निशाना साधा है. साथ ही उन्होंने बघेल सरकार पर पिछले चुनावी घोषणापत्र में किए वादे पूरे नहीं करने का आरोप लगाया है.

Raman Singh election campaign in Jashpur
जशपुर में रमन सिंह की चुनावी हुंकार

रमन सिंह ने बीजेपी की जीत का किया दावा

जशपुर/रायपुर: जशपुर जिले के तीन विधानसभा सीटों पर बीजेपी प्रत्याशियों ने सोमवार को नामांकन दाखिल किया. जिले के जशपुर, कुनकुरी और पत्थलगांव से बीजेपी प्रत्याशियों ने अपना-अपना नामांकन दाखिल किया. सभी रैली निकाल कर कलेक्ट्रेट पहुंचे. इसके बाद बीजेपी की ओर से एक सभा का आयोजन शहर के बाजारडांड़ के बलराम मंच में किया गया. इस सभा में रमन सिंह ने चुनावी हुंकार भरी. साथ ही बघेल सरकार पर जमकर प्रहार किया. रमन सिंह ने प्रियंका गांधी के आठ वादों पर भी निशाना साधा.

रमन सिंह ने प्रियंका गांधी पर निशाना साधा: रमन सिंह ने प्रियंका गांधी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि, "प्रियंका छत्तीसगढ़ में आठ वादें कर रही है. उसमें से अधिकांश वादे पुराने हैं. जिसे कांग्रेस की बघेल सरकार ने पूरा नहीं किया है. रमन सिंह ने कहा कि "महिला स्वयं सहायता समूहों के लिए ऋण माफी के प्रियंका के वादे सिर्फ वादे हैं. क्योंकि छत्तीसगढ़ में यहां महिला स्वयं सहायता से रेडी टू ईट का काम छीनकर निजी ठेकेदारों को दिया गया. दूसरे स्वयं सहायता समूह में भी ऐसा किया गया.जिससे महिलाओं की कमाई पर असर पड़ा है."

Priyanka Gandhi Emotional: इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर प्रियंका गांधी हुईं भावुक, बिलासपुर में दादी इंदिरा को किया याद, परिवारवाद के आरोपों पर बोला हमला
Triangular Contest In Patan: पाटन में होगा त्रिकोणीय मुकाबला, चाचा भतीजे के बीच अमित जोगी भी मैदान में कूदे
Priyanka Gandhi Taunt On BJP: बिलासपुर में बीजेपी पर प्रियंका गांधी का तंज, पार्टनर आपकी पॉलिटिक्स क्या है, बीजेपी और शिवराज सरकार को घेरा

रमन सिंह ने बघेल पर भी बोला हमला: रमन सिंह ने कहा कि ''अगर कांग्रेस पार्टी के नेता खुद छत्तीसगढ़ को लूटना शुरू कर दें, अगर वह कोयले के लिए सार्वजनिक रूप से 25 रुपये इकट्ठा करना शुरू कर दें. भारत के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है.भ्रष्टाचार होता है लेकिन ऐसा भ्रष्टाचार जिसमें सरकार खुद अपने अधिकारियों के साथ मिलकर भ्रष्टाचार में शामिल हो ऐसा छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार में हुआ है.भूपेश बघेल को एहसास हो गया है कि उनकी सरकार जा रही है. वह हर दिन नई घोषणाएं करके इसे बचाने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन छत्तीसगढ़ के लोग जानते हैं कि वह '40- हैं''. उनकी घोषणाओं का कोई मूल्य नहीं है ''

कांग्रेस नेता जुआ-सट्टे में लगे हैं: रमन सिंह ने कहा कि, "जशपुर जिला की मिट्टी और यहां के निवासी बहुत ही सौभाग्यशाली हैं. उन्हें दिलीप सिंह जूदेव जैसे महान व्यक्ति के साथ रहने और संघर्ष करने का अवसर मिला. प्रदेश में कांग्रेस के नेता, मंत्री और विधायक रेत तस्करी, जुआ, सट्टा और महादेव ऐप जैसे अवैध कारोबार में लगे हुए हैं. छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनने पर जशपुर में मेडिकल कॉलेज खोला जाएगा."

जशपुर विधायक पर लगाया कमीशन खोरी का आरोप: रमन सिंह ने जशपुर के विधायक विनय भगत निशाना साधते हुए कहा कि, "जशपुर विधानसभा के विधायक विनय भगत करोड़ों रुपए के विकास कार्यों को निरस्त कराकर अपने मनोरा ब्लॉक में कमीशन खोरी का बड़ा खेल चला रहे है. ऊपर से लेकर नीचे तक कमीशन खोरी, अवैध तस्करी, सट्टा कारोबार चल रहा है." स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्सकों के साथ मारपीट को लेकर उन्होंने कहा कि,"सत्ता के मद में चूर हो कर कांग्रेसी गुंडागर्दी पर उतर आए हैं. 17 नवंबर को जनता इसका जवाब जरूर देगी." साथ ही रमन सिंह ने सरकारी अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि भूपेश बघेल की दलाली करना बंद कर दें."

इसके साथ ही रमन सिंह ने सभा के दौरान भीड़ को देखते हुए जीत का दावा किया. साथ ही भूपेश बघेल सरकार को जनता द्वारा प्रदेश से उखाड़ फेंकने की बात कही.

Last Updated : Nov 2, 2023, 7:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.