ETV Bharat / state

महिला आयोग अध्यक्ष किरणमयी नायक के बयान पर सांसद गोमती साय ने दी तीखी प्रतिक्रिया

author img

By

Published : Dec 11, 2020, 7:28 PM IST

raigarh MP Gomti Sai
सांसद गोमती साय

महिला आयोग अध्यक्ष किरणमयी नायक के दिए गए विवादास्पद बयान पर रायगढ़ सांसद गोमती साय ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि महिला आयोग अध्यक्ष को माफी मांगनी चाहिए.

जशपुर: छत्तीसगढ़ महिला आयोग अध्यक्ष किरणमयी नायक के दिए गए विवादास्पद बयान पर अब राजनीति गरमाने लगी है. मामले में रायगढ़ लोकसभा की सांसद गोमती साय ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि इतने बड़े पोस्ट पर रहने के बाद इस तरह की बयानबाजी करना अच्छी बात नहीं है. उन्होंने कहा कि अध्यक्ष के बयान से आधी आबादी की भावनाओं को ठेस पहुंचा है. उन्हें इसके लिए माफी मांगनी चाहिए.

महिला आयोग अध्यक्ष किरणमयी नायक के बयान पर गोमती साय की तीखी प्रतिक्रिया

देखें: पहले मर्जी से लिव इन में रहती हैं फिर रेप का केस दर्ज कराना चाहती हैं लड़कियां: किरणमयी

क्या कहा था किरणमयी नायक ने ?

ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान किरणमयी नायक ने कहा कि, 'लड़कियां मर्जी से गलत संबंधों में पड़ती हैं. पढ़ी-लिखी होकर गलत रिश्ते में रहती हैं फिर रिपोर्ट लिखवाने आती हैं. ऐसी लड़कियां न्याय की उम्मीद न करें क्योंकि आपने गलत किया है. ये फिल्मी तरीके हैं कि लोग लिव इन में रह रहे हैं, हीरो-हिरोइन रह रहे हैं तो यहां भी यही शुरू कर दें. ये गलत परंपरा है. इन सबके चक्कर में महिलाओं और लड़कियों को नहीं आना चाहिए.'

पढ़ें: किरणमयी का बयान महिलाओं का अपमान, किसी भी महिला के लिए इज्जत सबसे पहले: रेणू जोगी

सांसद ने निशाने पर लिया
रायगढ़ लोकसभा इलाके की सांसद गोमती साय ने नाराजगी जाहिर करते हुए तीखी प्रतिक्रिया दी है, उन्होंने कहा कि राज्य महिला आयोग के अध्यक्ष के पद पर बैठी किरणमयी नायक का इस तरह बयान देना अशोभनीय है. उन्होंने कहा कि जब कोई लड़कीयां अपने मान-सम्मान के प्रति जागरूक रहती हैं और जब लड़कियों पर अत्याचार या अनाचार जैसी घटनाएं होती हैं तब वे पुलिस की शरण में जाती हैं. लड़कियां बड़े ही सम्मान के साथ समाज में रहती हैं. उन्होंने किरणमयी नायक पर निशाना साधते हुए कहा कि महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक को तो लड़कियों और महिलाओं को सहयोग करना चाहिए. लेकिन इस तरह के बयान दे रहीं हैं, जो कि लड़कियों की भावनाओं को ठेस पहुंचा रहा है. महिला आयोग अध्यक्ष को माफी मांगनी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.