ETV Bharat / state

चलती बस में लगी आग, बाल-बाल बचे बाराती

author img

By

Published : Feb 22, 2021, 4:03 PM IST

Updated : Feb 23, 2021, 2:55 PM IST

Fire on bus in Kunkuri
चलती बस में लगी आग

जशपुर में बारातियों से भरी चलती बस में आग लग गई. राहत भरी खबर यह है कि इस दौरान किसी भी व्यक्ति को नुकसान नहीं हुआ है. सभी समय रहते बस से नीचे उतर गए.

जशपुर: कुनकुरी थाना क्षेत्र में बारातियों से भरी चलती बस में आग लग गई. बताया जा रहा है कि बस में शॉर्ट-सर्किट की वजह से आग लगी. घटना में पूरी बस जलकर खाक हो गई है. हालांकि, आग के फैलने से पहले ओर समय रहते सभी बाराती बस से सुरक्षित उतर चुके थे.

चलती बस में लगी आग

घटना जिले के कुनकुरी थाना क्षेत्र के कुंजारा ग्राम के पास श्रीटोली जंगल की है. सोमवार की सुबह कुंजारा से यादव परिवार की बारात रायगढ़ जिले के लैलूंगा जा रही थी. इसी दौरान श्रीटोली जंगल के पास बस में शॉर्ट-सर्किट हुआ और आग लग गई. बस ड्राइवर ने बस को सड़क के किनारे खड़ा कर दिया और बारातियों को नीचे उतार दिया. देखते ही देखते आग बढ़ने लगी. आग पर काबू पाने के लिए बारातियों, ड्राइवर और हेल्पर ने प्रयास किया, लेकिन असफल रहे. पूरी बस जलकर खाक हो गई. कुनकुरी से दमकल की गाड़ी को सूचना दी गई, लेकिन समय पर वह भी नहीं पहुंच पाई.

बस्तर परिवहन संघ चुनाव: एकता पैनल के प्रत्याशियों ने गीदम में किया प्रचार-प्रसार

सभी बाराती सुरक्षित

घटना में राहत भरी खबर यह है कि इस दौरान किसी भी व्यक्ति को नुकसान नहीं हुआ है. बस में लगभग 30 से ज्यादा बाराती सवार थे. पुलिस की टीम मामले की जांच कर रही है.

Last Updated :Feb 23, 2021, 2:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.