ETV Bharat / state

जशपुर: सरकारी हैंडपंप पर निजी कब्जे को लेकर विवाद

author img

By

Published : Dec 29, 2020, 10:47 PM IST

जशपुर जिले आस्था गांव में सरकारी हैंडपंप पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में जमकर लात-घूंसे चले हैं. फिलाहल पुलिस ने दोनों ओर से FIR दर्ज कर लिया है.

dispute over private possession of government hand pump at jashpur
सरकारी हैंडपंप पर निजी कब्जे को लेकर विवाद

जशपुर: आस्था थाना क्षेत्र में सरकारी हैंडपंप पर निजी कब्जे को लेकर जमकर विवाद हुआ है. इस दौरान दो गुट आपस में भिड़ गए और जमकर मारपीट हुई. बताया जा रहा है, सरकारी हैंडपंप को निजी व्यक्ति द्वारा अपने बाउंड्री वाल में करने के कारण विवाद हुआ है. फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

भाटापाठ में बोरिंग पर किया कब्जा

आस्ता थाना क्षेत्र के खमली ग्राम पंचायत के भाटापाठ गांव का मामला है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार भाटापाठ गांव का रहने वाला रामदास यादव ने सरकारी बोरिंग को खोलकर निजीकरण करते हुए उसमें पंप लगा दिया है. इसके साथ ही बोरिंग को पत्थर से घेराव कर कब्जा कर लिया है.

पढ़ें: पूर्व मंत्री और आदिवासी नेता गणेश राम भगत को मिली जान से मारने की धमकी

ग्रामीणों ने किया विरोध

ग्रामीणों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया, क्योंकि ग्रामीणों को इस शासकीय हैंडपंप से पीने के लिए पानी नहीं मिला रहा था और उन्हें पानी की समस्या हो रही थी. जब ग्रामीणों ने इसका विरोध किया तब रामदास यादव, जिसने हैंडपंप पर कब्जा कर रखा था ग्रामीणों से उलझ गया. जिसके बाद ग्रामीणों और रामदास यादव के परिवार के बीच जमकर मारपीट हुई.

दोनों पक्षों के खिलाफ किया मामला दर्ज

मामले में रामदास यादव ने सारे आरोपों को निराधार बताते हुए खारिज किया है. उन्होंने कहा कि किसी भी बोरिंग के ऊपर कब्जा नहीं किया गया है. मामले में जशपुर एसडीओपी राजेंद्र सिंह परिहार ने बताया कि पुलिस ने दोनों ही पक्षों की ओर से मामला दर्ज कर लिया है. मामले की जांच कर रही है, जो भी तथ्य निकलकर आएगी उसपर कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.