ETV Bharat / state

मॉर्निंग वॉक के दौरान ढाबा संचालक पर चाकू से हमला, पुलिस हिरासत में एक संदेही

author img

By

Published : Jul 15, 2020, 5:24 PM IST

Updated : Jul 15, 2020, 6:22 PM IST

जशपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग 43 के पास मौजूद डोड़काचौरा गांव में बुजुर्ग ढाबा संचालक पर अज्ञात लोगों ने चाकू से हमला कर दिया, हमले में बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया.

Deadly attack on an old dhaba operator
वृद्ध ढाबा संचालक पर चाकू से हमला

जशपुर : ढाबा संचालक की चाकू मारकर हत्या करने की कोशिश के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. राष्ट्रीय राजमार्ग 43 में स्थित डोड़काचौरा गांव में बुजुर्ग ढाबा संचालक पर अज्ञात लोगों ने चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में ढाबा संचालन गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे इलाज के लिए झारखंड के रांची रेफर कर दिया गया है.

वृद्ध ढाबा संचालक पर जानलेवा हमला

पुलिस ने इस केस में एक संदेही को हिरासत में लिया है और केस की जांच कर रही है. घटना के संबंध में जानकारी देते हुए जशपुर एसडीओपी राजेंद्र सिंह परिहार ने बताया कि जायसवाल ढाबा के संचालक दशरथ जायसवाल सुबह घर से तकरीबन 4 बजे सैर करने के लिए निकले थे, वे सड़क के किनारे स्थित अपने ढाबा में कुछ देर रूकने के बाद गम्हरिया की ओर पैदल चलते हुए जा रहे थे. इसी दौरान उन पर किसी शख्स ने धारदार हथियार से हमला कर दिया. वारदात की सूचना गांव वालों ने उनके परिवारवालों को दी, जिसके बाद परिजनों ने उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

पढ़ें:- बिलासपुर: चोरी का आरोपी गिरफ्तार, पड़ोसी ने ही दिया था वारदात को अंजाम

संदेही और पीड़ित के बीच जमीन को लेकर विवाद
वारदात की सूचना मिलने पर एसडीओपी राजेन्द्र सिंह परिहार और कोतवाली प्रभारी लक्ष्मण सिंह धुर्वे डॉग स्क्वॉयड के साथ मौके पर पहुंचे. घटना स्थल से स्नीफर डॉग बस्ती के एक घर के सामने जा कर रुक गया. परिस्थिति मौके पर मिले सबूतों के आधार पर कोतवाली पुलिस ने घायल दशरथ जायसवाल के एक पड़ोसी राम गोस्वामी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. बताया जा रहा है कि संदेही और घायल के बीच ढाबे के किनारे स्थित जमीन को लेकर लंबे अर्से से विवाद चल रहा है. संदेही ने दो दिन पहले ही उक्त जमीन पर रातोरात,पक्का निर्माण कर लिया था. इससे यह विवाद और गहरा गया था. जमीन विवाद का यह मामला फिलहाल,तहसील न्यायालय में लंबित है.

Last Updated : Jul 15, 2020, 6:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.