जशपुर: टूलकिट मामले को लेकर प्रदेश में राजनीति गरम है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने टूलकिट मामले को लेकर बीजेपी नेताओं पर कराए गए FIR के विरोध में जशपुर सिटी कोतवाली के सामने धरना दिया है. उन्होंने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाते हुए गिरफ्तार करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि अगर दम है तो 'छत्तीसगढ़ सरकार पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह को गिरफ्तार करके दिखाए'
विष्णुदेव साय ने कहा कि बीजेपी का एक-एक कार्यकर्ता गिरफ्तारी देने को तैयार है. इस दौरान पूर्व आजाक मंत्री गणेश राम भगत, राज्यमंत्री एवं हस्तशिल्प विकास बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष कृष्ण कुमार राय, बीजेपी प्रदेश मंत्री प्रबल प्रताप सिंह जूदेव सहित बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने धरना दिया.
LIVE: टूलकिट और एफआईआर के विरोध में बीजेपी का जेल भरो आंदोलन
धरने पर बैठे बीजेपी नेता
कथित टूलकिट को ट्विटर पर शेयर करने के आरोप में पूर्व सीएम रमन सिंह, जेपी नड्डा, स्मृति ईरानी,संबित पात्रा समेत तमाम नेताओं के खिलाफ प्रदेश के 52 अलग-अलग थानों में FIR दर्ज कराई गई है. वहीं बीजेपी ने शुक्रवार को घर के सामने विरोध प्रदर्शन किया. बीजेपी ने इसके विरोध में जेल भरो आंदोलन शुरू किया है. जशपुर में भी प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन सिटी कोतवाली के सामने किया गया. इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय ने कहा कि कांग्रेस अपने टूलकिट के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री और भारत की छवि खराब करने में लगी हुई है. जिसका बीजेपी विरोध कर रही है.
कांग्रेस कर रही है देश को बदनाम
विष्णुदेव साय ने कहा कि कोरोना महामारी का दौर चल रहा है. इस दौरान दलगत राजनीति से उठकर एक दूसरे की सहायता करने का समय है. लेकिन कांग्रेस पार्टी टूलकिट के माध्यम से देश और देश के प्रधानमंत्री को बदनाम करने का प्रयास कर रही है.
सत्ता का दुरुपयोग कर एफआईआर
भाजपा के प्रदेश मंत्री प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने कांग्रेस की भूपेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि टूलकिट मामले में कांग्रेस का असली चेहरा उजागर हो गया है. मामले में यह भी सामने हो चुका है कि कांग्रेस ने सत्ता का दुरुपयोग कर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. हम इसकी कठोर शब्दों में निंदा करते हैं.