ETV Bharat / state

जशपुर: टायर फटने से कार से टकराया ट्रक, 8 लोग घायल

author img

By

Published : Feb 23, 2021, 12:55 PM IST

road accident
सड़क हादसा

ट्रक और कार में आमने-सामने टक्कर हो गई. हादसे में 8 लोग घायल हुए हैं. घायलों में चार लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. फिलहाल सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.

जशपुर: कुनकुरी थाना क्षेत्र के खंडसा गांव में देर रात NH-43 पर भीषण सड़क हादसा हुआ है. ट्रक और कार के आमने-सामने की टक्कर में 8 लोग घायल हुए हैं. घायलों में चार की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.

बारात से लौटने के दौरान हुआ हादसा
कुनकुरी थाना प्रभारी एसआर भगत ने बताया कि देर रात बारातियों से भरी एक कार से ट्रक की टक्कर हो गई. चराईडांड़ के जामडोली से बारात लौट महुआ टोली कंडोरा जा रही थी. नेशनल हाई-वे 43 पर हादसा हुआ है. टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी विपरीत दिशा में पलटते हुए एनएच के नीचे जा गिरी. हादसे के बाद ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया है.

पढ़ें: कवर्धा: अनियंत्रित होकर तालाब में गिरी कार, एक की मौत

ट्रक का टायर फटने से हुआ हादसा
ट्रक के अगले पहिये का टायर फटने से ये हादसा हुआ है. टायर फटने से अनियंत्रित ट्रक कार से टकरा गई. घटना की सूचना पर पहुंची कुनकुरी पुलिस की टीम ने घायलों को निजी वाहन के माध्यम से कुनकुरी सामुदायिक केंद्र में भर्ती कराया. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई करते हुए ट्रक चालक की तलाश कर रही है.

हाल में हुआ था एक और हादसा

छत्तीसगढ़ में सड़क हादसे के आंकड़े तेजी से बढ़ रहे हैं. हाल ही में दुर्ग के कुम्हारी में एक भीषण सड़क हादसा हुआ था. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई थी. मरने वालों में 2 कार सवार और एक बाइक सवार शामिल था. कार ने पहले बाइक सवार को टक्कर मारी. इसके बाद कार को ट्रक में घुसा दिया. हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए थे.

छत्तीसगढ़ में सड़क हादसे

  • 21 फरवरी को बलौदाबाजार में बाइक और कार के बीच टक्कर हो गई थी. हादसे में एक गंभीर रूप से घायल हुआ था.
  • 20 फरवरी को बलौदाबाजार में भीषण सड़क हादसा हुआ था. हादसे में एक पुलिसवाले की मौत हो गई थी.
  • 3 फरवरी को कोंडागांव में भीषण सड़क हादसा हुआ था. हादसे में 2 की लोगों की मौत हो गई. 2 गंभीर रूप से घायल हुए थे.
  • 2 फरवरी को राजधानी रायपुर के टाटीबंध चौक में दर्दनाक सड़क हादसे में दो दोस्तों की मौत हो गई. दोनों युवक बाइक पर सवार थे, जिन्हें सामने से आ रहे ट्रक ने बुरी तरह कुचल दिया.
  • 2 फरवरी को बिलासपुर के तखतपुर में एक एंबुलेंस ने बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मार दी. हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे.
  • 1 फरवरी को कवर्धा में तेज रफ्तार ट्रक ने खड़ी वाहन को टक्कर मार दी थी.
  • 1 फरवरी को भाटापारा में हुए सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गई थी.
  • 1 फरवरी को राजधानी रायपुर के रिंग रोड पर जवानों से भरी गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई. हादसे में 5 जवान घायल हो गए.
  • 31 जनवरी को दंतेवाड़ा के नकुलनार के पास सड़क हादसे में एक ग्रामीण की मौत हो गई थी.
  • 31 जनवरी को जशपुर के जयस्तंभ चौक के पास एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में स्कूटी आ गई थी.
  • 31 जनवरी को रायपुर के वीआईपी रोड में हुए सड़क हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हुआ था.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.