ETV Bharat / state

पामगढ़ के कंजी नाले में फंसी दो जिंदगियां, एक को ऐसे बचाया गया !

author img

By

Published : Jul 4, 2022, 9:02 PM IST

जांजगीर चांपा के पामगढ़ में दो युवक कांजी नाले में (Two youths flowed in Kanji drain of Pamgarh) बह गए. एक युवक को तो ग्रामीणों ने बचा (Kanji drain of Pamgarh in Janjgir champa ) लिया. जबकि दूसरे की तलाश अब भी जारी (accident in kanji drain of pamgarh ) है. अब तक दूसरे युवक का पता नहीं चल पाया है. पुलिस और गोताखोरों की टीम ने अंधेरा होने पर रेस्क्यू अभी बंद (Rain havoc in Janjgir Champa) कर दिया है.

Two youths flowed in Kanji drain of Pamgarh
जांजगीर चांपा के पामगढ़ में बड़ा हादसा

जांजगीर चांपा: जांजगीर चांपा के पामगढ़ में बड़ा हादसा हो गया. यहां भारी बारिश से पामगढ़ के पास कंजी नाले में पानी का जबरदस्त सैलाब आया. इस नाले में नहाने गए दो युवक पानी के तेज बहाव में बहने लगे. एक युवक को तो ग्रामीणों ने बचा लिया. लेकिन दूसरा युवक अब भी लापता है. जिसकी तलाश में ग्रामीण और गोताखोर की टीम जुटी हुई है.

तेज बारिश से नाले में आया उफान: रविवार रात को पामगढ़ इलाके में तेज बारिश हुई. जिससे पामगढ़ नाले में जलस्तर बढ़ गया. इस नाले में जब दो युवक नहाने गए तो वह पानी के तेज बहाव में बहने लगे. मौके पर अफरा तफरी मच गई. युवकों को पानी की धार में बहता देख आसपास में काम कर रहे ग्रामीणों ने उन्हें बचाने का प्रयास किया और एक युवक उमेश कुमार को सकुशल बाहर निकाला गया. जबकि दूसरे युवक हेमंत कुमार यादव की तलाश अभी जारी है.

दूसरे युवक का अब तक नहीं चल सका पता: दूसरे युवक हेमंत कुमार यादव का अब तक पता नहीं चल पाया है. मौके पर गोताखोर की टीम पहुंच गई है. लापता युवक की तलाश की जा रही है.

ये भी पढ़ें: जांजगीर-चांपा: तालाब में गिरा ट्रैक्टर, ट्रॉली में दबकर 3 लोगों की मौत

10 घंटे बाद भी युवक का नहीं चला पता: रेस्क्यू ऑपरेशन को दस घंटे से ज्यादा का वक्त बीत चुका है. लेकिन हेमंत कुमार यादव का अब तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने अंधेरा होने की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन रोक दिया है. अब मंगलवार को युवक की तलाश की जाएगी. यह नाला आगे जाकर महानदी में मिलता है. ऐसे में लोग अंदेशा जता रहे हैं कि युवक बहकर नदी में चला गया होगा. पुलिस ने लोगों से बारिश के दिनों में नदी नाले से दूर रहने को कहा है.

मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट किया जारी: छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है. यह अलर्ट रविवार को जारी किया गया था. सोमवार को भी मौसम विभाग ने एक चेतावनी जारी कर बताया है कि आगामी 48 घंटे में सरगुजा और बिलासपुर संभाग में जोरदार बारिश हो सकती है. इसके अलावा छत्तीसगढ़ के कई जिलों में आकाशीय बिजली गिरने का भी पूर्वानुमान जताया गया है. रायपुर और दुर्ग संभागों में एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.