ETV Bharat / state

जांजगीर-चांपा: ट्रैक्टर पलटने से तीन युवकों की मौत, गांव में मातम

author img

By

Published : Mar 10, 2021, 9:02 PM IST

three-youths-died-in-tractor-accident-in-janjgir-champa
ट्रैक्टर हादसे में तीन की मौत

हसौद थाना इलाके के ग्राम गुंजियाबोर में पत्थर खदान तालाब के पास ट्रैक्टर हादसे में 3 युवकों की मौत हुई है. तीनों रोजी मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे.

जांजगीर-चांपा: हसौद थाना इलाके के ग्राम गुंजियाबोर में पत्थर खदान तालाब के पास ट्रैक्टर हादसे का शिकार हो गया. हादसे में 3 युवकों की मौत हुई है. हादसा इतना दर्दनाक था कि तीनों युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर लिया है. फरार ट्रैक्टर चालक तलाश कर रही है.

ट्रैक्टर हादसे में तीन की मौत

ग्राम जुनवानी का योगेश ओगरे अपने ट्रैक्टर में गांव के लखनलाल लहरें, किशन लाल चौहान और साहसर ओगरे को लेकर पीसौद स्थित सोन नदी से रेत लाने के लिए सुबह रवाना हुआ था. वहीं गुजिया और पत्थर खदान तालाब के पास पहुंचते ही अनियंत्रित ट्रैक्टर तालाब में जा घुसा. जिसमें तीनों मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई.

जांजगीर-नैला नगर पालिका के सीएमओ से जानिए कब पहुंचेगा हर घर तक पानी ?

पुलिस ने निकाले शव

हादसे की सूचना मिलने पर सहायक उपनिरीक्षक घनश्याम पटेल घटनास्थल पर पहुंचे. पत्थर खदान तालाब में डूबे ट्रैक्टर और उसमें सवार मजदूरों को बाहर निकाला गया. सभी को 112 वाहन की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए रवाना किया गया. चिकित्सकों ने परीक्षण के पश्चात तीनों को मृत घोषित कर दिया.

गांव में मातम का माहौल

तीनों मृतक युवक अत्यंत गरीब परिवार से संबंध रखते हैं. तीनों अपने-अपने परिवार के अकेले कमाने वाले थे. रोजी मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण किया जाता था. मृतक लखन लहरें 17 मार्च को अपनी पत्नी अपने माता पिता के साथ जम्मू कश्मीर कमाने जाने वाला था. वहीं किशन कुमार और साहसराम गांव में ही रहकर रोजी मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.