ETV Bharat / state

जांजगीर चांपा में चोरी की बाइक से लोगों को ठगने वाला शातिर गिरफ्तार

author img

By

Published : Jun 1, 2022, 9:33 PM IST

जांजगीर चांपा में अकलतरा पुलिस ने लाखों के सामान के साथ दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया (Theft in Janjgir Champa) है. आरोपी चोरी की बाइक से चोरी की घटना को अंजाम देते थे.

Thief arrested in Janjgir Champa
जांजगीर चांपा में चोर गिरफ्तार

जांजगीर चांपा:जांजगीर चांपा के अकलतरा पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया (Theft in Janjgir Champa ) है. दरअसल, अकलतरा थाना क्षेत्र के अमरताल के संतोष भारद्वाज की रिपोर्ट पर पुलिस ने भिलाई चरौदा से 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

आरोपियों के पास से साढ़े सात लाख रुपए के जेवर, 50 हजार रूपए नगद और एक बाइक बरामद किया गया है. पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी उठाईगिरी के अलावा ट्रेनों में चोरी और सोना बेचने के नाम पर नकली सोना बेचते थे. मामले में अकलतरा पुलिस ने ट्रेन में चोरी के मामले में बिलासपुर और भिलाई रेलवे पुलिस को सूचना दी है.

जांजगीर चांपा पुलिस की कार्रवाई

आरोपियों के पास से साढ़े सात लाख का सामान जब्त: गिरफ्तार आरोपी सागर राठौर और हीरा लाल के पास से अकलतरा पुलिस ने साढ़े सात लाख रुपए के जेवरात और 50 हजार रूपए नगद बरामद किए हैं. चांपा एसडीओपी पद्मश्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि "अकलतरा थाना के अमरताल निवासी संतोष भारद्वाज ने अज्ञात लोगों के खिलाफ उठाईगिरी की शिकायत दर्ज कराई थी. आरोपियों ने उसके घर आकर पिकअप वाहन बेचने के नाम पर ढाई लाख में सौदा किया. संतोष भारद्वाज ने अपने घर से 50 हजार रूपए और 7 नग सोने का लॉकेट लेकर उनके साथ बाइक पर गया था और नेशनल हाईवे में रुक कर गाड़ी में बैग छोड़ दिया था. आरोपी ने यहां से बैग पार कर दिया.

यह भी पढ़ें: प्यार की खातिर : कांकेर में 3 दोस्तों ने सूने मकान में की चोरी, होली में पत्नी को दिया सोने का झुमका, गिरफ्तार

पुलिस ने नकली सोना किया जब्त: मामले की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस अधीक्षक ने 5 दल गठित किया. जिसके बाद जांच शुरू की गई. सीसीटीवी फुटेज में 2 संदेहियों की पहचान हुई जिसे भिलाई चरौदा से गिरफ्तार किया गया.आरोपियों के पास से पुलिस ने लाखों का माल जब्त किया है. आरोपियों के पास से एक किलो नकली सोना बरामद किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.