ETV Bharat / state

जांजगीर चांपा में सिस्टम की शर्मनाक तस्वीर, शव वाहन नहीं मिलने पर बाइक से शव ले गए परिजन

author img

By

Published : Sep 25, 2020, 7:47 PM IST

जांजगीर में सांप के डसने से एक बच्ची की मौत हो गई. इस बीच स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही देखने को मिली. बच्ची की मौत के बाद अस्पताल ने शव ले जाने के लिए एंबुलेंस और शव वाहन तक उपलब्ध नहीं कराई.

Girl child dies due to snake bite
बाइक पर शव ले जाते परिजन

जांजगीर-चांपा: बनारी गांव में शुक्रवार की सुबह एक बच्चे को सांप ने डस लिया. इसके बाद परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए, लेकिन इलाज के दौरान मासूम की मौत हो गई. इसके बाद परिजनों के घंटों इंतजार करने के बाद भी उन्हें शव वाहन और एंबुलेंस नहीं मिला. जिसके बाद परिजन मासूम के शव को बाइक से घर लेकर गए.

बाइक पर शव ले जाते परिजन

मामले में सीएमएचओ (CMHO) डॉ. एसआर बंजारे का कहना है जिला अस्पताल में शव वाहन की व्यवस्था है. परिजनों को एक बार अस्पताल प्रबंधन को बताना चाहिए था. सीएमएचओ ने कहा कि सारी व्यवस्था होने के बावजूद यह परिस्थिति कैसे निर्मित हुई इसकी जांच कराई जाएगी.

जांजगीर-चांपा जिले में आज से टोटल लॉकडाउन, चप्पे-चप्पे पर पुलिस की निगरानी

बच्ची के शरीर में फैल चुका था जहर

शुक्रवार की सुबह जांजगीर से लगे बनारी गांव में 2 साल की मासूम शीतल गोपाल को सांप ने डस लिया. परिजनों को जैसे ही इसका पता चला वे बच्ची को तुरंत अस्पताल लेकर गए. जिला अस्पताल लाते तक बच्ची के शरीर में जहर पूरी तरह फैल चुकाा था. जिसके कारण इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

परिजनों का आरोप

बच्ची की मौत के बाद शव को ले जाने के लिए अस्पताल प्रबंधन ने एंबुलेंस की व्यवस्था नहीं की. परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में एंबुलेंस होने के बाद भी शव को ले जाने के लिए एंबुलेंस उपलब्ध नहीं कराई गई. लॉकडाउन की वजह से निजी वाहन मालिकों ने भी शव को ले जाने से इनकार कर दिया. जिसके बाद परिजनों को मजबूरन बच्ची के शव को बाइक से घर लेकर जाना पड़ा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.