ETV Bharat / state

शशिकांता राठौर का निधन, राज्य महिला आयोग की थी सदस्य

author img

By

Published : Jan 7, 2023, 2:16 PM IST

Shashikanta Rathore passed away
राज्य महिला आयोग की सदस्य शशिकांता राठौर

राज्य महिला आयोग की सदस्य State Women Commission member शशिकांता राठौर का निधन हो गया Shashikanta Rathore passed away है. शनिवार सुबह सात बजे अपने घर के सामने टहलते वक्त उनकी तबियत बिगड़ी जिसके बाद उन्हें जांजगीर जिला अस्पताल ले जाया जा रहा था.लेकिन बीच रास्ते में ही उनकी मौत हो गई.शशिकांता के निधन के बाद परिजनों का रोकर बुरा हाल है.साथ ही साथ शोक का माहौल है.

जांजगीर चांपा : छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग के सदस्य शशिकांता राठौर का निधन हो गया Shashikanta Rathore passed away है. सुबह घर के बाहर टहलते वक्त उनकी तबीयत खराब हुई.जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाते वक्त मौत हुई.शुरुआती जांच में पता चला है कि शशिकांता को हार्ट अटैक आया था. जांजगीर की रहने वाली शशिकांता ने सामाजिक, और राजनीति के क्षेत्र के साथ साथ वकालत के क्षेत्र में भी विशेष पहचान बनाई थी. जांजगीर बाजार पारा में रहने वाली शशिकांता राठौर जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष भी रही . वर्तमान में राज्य महिला आयोग की सदस्य State Women Commission member के रूप मे अपनी सेवाएं दे रही थी.



किडनी में थी परेशानी : राज्य महिला आयोग की सदस्य शशिकांता राठौर को लंबी समय सें किडनी मे परेशानी थी और डायललिसिस सें उनका उपचार किया जा रहा था. रोज की तरह शशिकांता राठौर सुबह घूमने निकली थी और अपने निवास स्थान के पास ही टहल रही थी. तभी 7 बजे उन्हें बेचैनी महसूस होने लगी और उन्होंने परिजनों सें इस विषय में चर्चा की. इस दौरान परिजनों ने उन्हें Janjgir District Hospital ले जाने की तैयारी की. लेकिन एंबुलेंस में उन्हें अस्पताल ले जाते वक्त हार्ट अटैक आया और निधन हो गया.

ये भी पढ़ें- जांजगीर चांपा नेशनल हाईवे पर डेंजर प्वाइंट्स की भरमार

दोपहर में होगा अंतिम संस्कार : शशिकांता राठौर की निधन की सूचना मिलने के बाद परिवार के लोगों के साथ राजनीति के क्षेत्र से जुड़े लोग पहुंचने. प्रशासनिक अधिकारी भी परिजनों से मुलाकात कर अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे हैं.परिजनों ने रानी तालाब स्थित मुक्ति धाम मे दोपहर शशिकांता को अंतिम विदाई देने की बात कही है. इस दौरान राज्य महिला आयोग के अन्य सदस्य भी शशिकांता को अंतिम विदाई देने के लिए जांजगीर पहुंचेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.