जांजगीर चांपा में आकाशीय बिजली का कहर, चार लोगों की मौत

author img

By

Published : Aug 6, 2022, 9:07 PM IST

lightning accident in Janjgir champa
आकाशीय बिजली का कहर ()

जांजगीर चांपा जिले के चांपा और अकलतरा तहसील के अलग अलग गांवों में आकाशीय बिजली गिरी (lightning accident in Janjgir champa district) है. हादसे में कुल 7 लोग प्रभावित हुए हैं. दोनों तहसील में हुए हादसों में कुल चार लोगों की मौत हुई है और 3 अन्य घायलों का उपचार जारी है.

जांजगीर चांपा: दोपहर को हुई बारिश के बाद जिले के कई स्थानों पर आकाशीय बिजली (lightning accident in Janjgir champa district) का कहर देखने को मिला है. अकलतरा तहसील में आकाशीय बिजली ने क्षेत्र के तीन अलग अलग ग्राम पंचायत के 4 लोगों और चांपा तहसील में सिवनी गांव के 3 लोगों को अपनी चपेट में लिया है. दोनों तहसील में हुए हादसों में कुल 4 लोगों की मौत हुई है, मृतकों में 1 महिला और 3 पुरुष शामिल हैं. वहीं 3 घायल महिलाओं को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है.

अकलतरा तहसील के 3 गांव प्रभावित: आकाशीय बिजली ने अकलतरा तहसील के अलग अलग गांव के लोगों को अपनी चपेट में लिया है. हादसे में ग्राम मधुवा के नरेश डोंगरे (55 वर्ष), चोरभट्टी के दिलीप यादव (50 वर्ष) और किरारी गांव की श्याम कुमारी यादव (18 वर्ष) की दर्दनाक मौत हो गई है. वहीं हादसे में घायल 17 साल की किशोरी को बिलासपुर रेफर किया गया है.

आकाशीय बिजली का कहर

चांपा के सिवनी गांव में एक की मौत: चांपा थाना के सिवनी गांव के विजय कुमार राठौर की मौत हो गई है. हादसे में घायल 2 महिलाओं को उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है.

सबसे ज्यादा किसान प्रभावित: आकाशीय बिजली का कहर जिले के अलग अलग क्षेत्र (lightning accident in Janjgir champa district) से सामने आ रहा है. इन हादसों में सबसे ज्याहा प्रभावित खेती करने वाले मजदूर हो रहे हैं. 3 दिनों से जिले में बारिश नहीं होने के कारण किसानों को धान की फसल की चिंता सताने लगी थी. किमान खेत में रोपाई के साथ पानी की व्यवस्था करने गए हुए थे. इसी बीच गरज के साथ हुए बारिश के बाद गिरे आकाशीय बिजली ने किसानों को अपनी चपेट में ले लिया है.

यह भी पढ़ें: महासमुंद में आकाशीय बिजली गिरने से पांच की मौत, 6 लोग घायल

कुछ दिन पहले महासमुंद में हुआ था बड़ा हादसा: महासमुंद जिला के सिंघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम घाटकछार में आकाशीय बिजली गिरने से 05 महिलाओं की मौत हो गई थी. इस हादसे में 6 अन्य लोग भी घायल हुए थे. सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायपाली लाया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.