ETV Bharat / state

Janjgir Champa News: पुलिस और खनिज विभाग की संयुक्त कार्रवाई, खनिज का अवैध परिवहन करते 34 गाड़ियां जब्त

author img

By

Published : Feb 22, 2023, 11:52 PM IST

illegal transportation of minerals जिले में खनिज के अवैध परिवहन को लेकर प्रशासन सख्त हो गया है. लगातार गाड़ियों पर नजर रखी जा रही है. बुधवार को पुलिस और खनिज विभाग की टीम ने खनिज का अवैध परिवहन कर रही गाड़ियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की.

Janjgir Champa News
पुलिस और खनिज विभाग की संयुक्त कार्रवाई

जांजगीर चांपा: जांजगीर चाम्पा जिले में अवैध खनिज परिवहन जोरों पर है. ठेका समाप्त होने के बाद भी हसदेव नदी और महानदी से रेत का अवैध उत्खन्न किया जा रहा है. अवैध परिवहन कर इसे महंगे दाम पर बेचे जाने की शिकायत पिछले दिनों कलेक्टर से की गई थी. खनिज के अवैध कारोबार पर रोक लगाने के लिए कलेक्टर के निर्देश पर जिले के कई थाना क्षेत्र में छापा मार कारवाई की गई. इसमें खनिज विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने करवाई करते हुए 34 गाड़ियों को खनिज का अवैध परिवहन करते हुए रंगे हाथों पकड़ा. सभी गाड़ियों को जब्त कर खनिज खान अधिनियम के तहत कारवाई की गई है.

अवैध परिवहन रोकने पुलिस और खनिज विभाग की टीम तैयार: जिले में लगातार खनिज की अवैथ उत्ख़नन और अवैध परिवहन की शिकायत पर कलेक्टर और एसपी ने संयुक्त टीम बना कर कारवाई के निर्देश दिए. उप पुलिस अधीक्षक की अगुवाई में जांच टीम ने पामगढ, शिवरीनारायण, अकलतरा, चाम्पा और जांजगीर क्षेत्र में छापा मार कार्रवाई की. ठेका समाप्त हो चुके महानदी और हसदेव नदी के रेत घाटों से रेत का अवैध उत्ख़नन और परिवहन करना पाया गया. साथ ही बिना रॉयल्टी के गिट्टी परिवहन, ईंटा और सफेद चूना परिवहन करते वाहन को संयुक्त टीम ने पकड़ा.

गौण खनिज का अवैध परिवहन करते 6 वाहन जब्त, खनिज विभाग ने की कार्रवाई

ट्रैक्टर, ट्रेलर और हाईवा जब्त: खनिज इंस्पेक्टर आदित्य मानकर ने बताया कि "जिला प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम की कार्रवाई से अवैध कारोबार करने वालों में हड़कंप मच गया है. संयुक्त टीम ने 34 गाड़ियां खनिज के अवैध परिवहन करते पकड़ा है, जिनमें ट्रैक्टर, ट्रेलर, हाईवा शामिल हैं. सभी के खिलाफ खनिज खान अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है."

अवैध कारोबारियों में खलबली: जिले में रेत, गिट्टी और ईंट के करोबार बड़े पैमाने पर अवैध रूप से संचालित होते आ रहे हैं. खनिज विभाग के अधिकारी स्टाफ की कमी बताते हुए कार्रवाई से बचते हैं. मगर अब कलेक्टर और एसपी के निर्देश पर गठित संयुक्त टीम की कार्रवाई से खनिज के अवैध कारोबारियों में खलबली मच गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.