ETV Bharat / state

Akaltara Election Battle : अकलतरा में रोचक होगा चुनावी संग्राम, बीजेपी ने सौरभ सिंह पर जताया भरोसा, जानिए पिछले चुनाव का हाल ?

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 11, 2023, 2:22 PM IST

Updated : Oct 11, 2023, 2:57 PM IST

Akaltara Election Battle
अकलतरा में रोचक होगा चुनावी संग्राम

Akaltara Election Battle जांजगीर चांपा के अकलतरा सीट पर विरोध के बाद भी बीजेपी ने सौरभ सिंह को प्रत्याशी बनाया है. टिकट मिलने के बाद सौरभ सिंह ने केंद्रीय नेतृत्व का आभार जताया.साथ ही प्रदेश में कांग्रेस सरकार के जाने की बात कही.Janjgir Champa News

अकलतरा में रोचक होगा चुनावी संग्राम : सौरभ सिंह

जांजगीर चांपा : छत्तीसगढ़ में चुनाव तारीखों के ऐलान के बाद अब राजनीतिक दल अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर रहे हैं.इसी कड़ी में बीजेपी ने अकलतरा से एक बार फिर सौरभ सिंह पर भरोसा जताया है. सौरभ सिंह ने टिकट मिलने पर खुशी जताते हुए प्रदेश में अपनी जीत के साथ प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने का दावा किया. सौरभ सिंह की माने तो इस बार छत्तीसगढ़ की जनता केंद्र में मोदी शासन के कामों को ध्यान में रखकर प्रदेश में बीजेपी को चुनेगी.

बीजेपी की सरकार बनने का दावा : सौरभ सिंह ने कहा कि इस बार का चुनाव निश्चित ही बहुत दिलचस्प होने वाला है. अकलतरा विधानसभा में हमेशा त्रिकोणीय मुकाबला होता रहा है. लेकिन पिछले चुनाव में बीजेपी के मुकाबले कांग्रेस की स्थिति क्षेत्रीय पार्टी से भी कमजोर रही. वहीं इस बार बीजेपी को कांग्रेस के अलावा, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़,बसपा के अलावा आम आदमी पार्टी से निपटना होगा. सौरभ सिंह ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर गंभीर आरोप लगाएं.

''कांग्रेस को अब भूपेश बघेल पर भरोसा नहीं, तभी तो इस चुनाव में कांग्रेस भूपेश के चेहरा पर चुनाव लड़ने के बजाय सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ रही है, इस बार प्रदेश की जनता कांग्रेस को हराने के लिए तैयार है.''- सौरभ सिंह, बीजेपी प्रत्याशी अकलतरा

CG BJP Candidates Second List: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए 64 सीटों पर बीजेपी की दूसरी लिस्ट, 15 पूर्व मंत्रियों सहित 3 सांसदों को टिकट, 5 सीटों पर मंथन जारी
Issues Of Chhattisgarh Elections: छत्तीसगढ़ की चुनावी बिसात में वो मुद्दे जो पलट सकते हैं चुनाव का रुख
Congress Slams BJP : कांग्रेस ने फिलिस्तीन के समर्थन में CWC के प्रस्ताव का किया बचाव, बीजेपी को मोदी-वाजपेयी के शब्दों की दिलाई याद

अकलतरा में रोचक होगा मुकाबला : अकलतरा विधानसभा सीट में जातीय समीकरण और स्थानीय मुद्दे चुनाव में छाए रहते हैं. पिछले चुनाव में अकलतरा में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ की प्रत्याशी ऋचा जोगी दूसरे स्थान पर रही थी.वहीं कांग्रेस को तीसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा था. इस बार बीजेपी ने जहां सौरभ सिंह को मैदान में उतारा है.वहीं आप ने आनंद मिरी और बसपा ने विनोद शर्मा को टिकट दिया है. वहीं कांग्रेस और जेसीसीजे ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं.

Last Updated :Oct 11, 2023, 2:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.