ETV Bharat / state

साजिश या संयोग...जांजगीर चांपा में आधी रात बिजली गुल बकरा चोरी

author img

By

Published : Dec 19, 2021, 2:33 PM IST

Updated : Dec 19, 2021, 5:58 PM IST

जांजगीर चांपा में आधी रात बिजली गुल होने (Goat theft happens after power failure) के बाद अचानक लोगों के घरों से बकरे की चोरी हो रही (Goat theft happening continuously in Janjgir Champa) है. इसकी शिकायत तो पुलिस से की गई, लेकिन आरोपियों की तलाश पुलिस अब तक नहीं कर पाई है.

Goat theft happens after power failure
जांजगीर चांपा में आधी रात बिजली गुल फिर बकरा गायब

जांजगीर चांपाः जिले में चोरी का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जिससे लोग दहशत में हैं. आधी रात होते यहां अचानक बिजली गुल हो (Goat theft happens after power failure) जाती है. फिर गांव से बकरे की चोरी होने लगती (Goat theft happening continuously) है. इस घटना से हर कोई दहशत में है. लोग ये समझ नहीं पा रहे कि यह किसी की साजिश है या फिर महज कोई संयोग.

जांजगीर चांपा में लगातार हो रही बकरा चोरी

आधी रात बिजली गुल होने पर ही होती है चोरी

जांजगीर चांपा नवागढ़ ब्लॉक के दाहिदा, धाराशिव, कर्रा और हरदी गांव में बकरा चोरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले (Goat theft happening continuously in Janjgir Champa) रहा. गांव में आधी रात बिजली गुल होने के बाद लोगों में दहशत होती है. मामले में नवागढ़ थाना प्रभारी (Nawagarh police station incharge) ने ग्रामीणों की शिकायत पर तत्काल संज्ञान लेकर बकरा चोरी पर रोक लगाने का भरोसा दिलाया. लेकिन अब तक वो इस गुत्थी को सुलझा नहीं पाए.

यह भी पढ़ेंः यह गाने का शौक नहीं, वैक्सीन का डर है...यम्मा-यम्मा...बस आज की रात है जिंदगी, कल तुम कहां हम कहां...

ठंड बढ़ते ही बढ़ती है चोरी की घटना

जिले में जैसे-जैसे ठंड बढ़ रही है, चोरी की घटना यहां आम होती जा रही है. कई कॉलोनियों में ताला टूटने और चोरी की वारदात से लोग घबराए हुए हैं. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.

शिकायत करने के बावजूद नहीं हो रही कार्रवाई

हरदी गांव के सरपंच गौरव सिंह और ग्रामीण बताते हैं कि बकरा चोरी का सिलसिला लंबे समय से चल रहा है. कई बार थाने में शिकायत की गई, लेकिन नवागढ़ पुलिस द्वारा चोरी का आवेदन मांग कर खानापूर्ति की जाती है. रिपोर्ट लिखने के बाद भी जांच नहीं हो पाती है.

यह भी पढ़ेंः जांजगीर चांपा में अनुकंपा नियुक्ति के नाम पर फर्जीवाड़े का हुआ खुलासा

बकरा देखने के बहाने आते हैं कसाई

ग्रामीणों ने बताया कि बम्हनीडीह गांव से हंसदेव नदी पार कर कसाई गांव में आते हैं और पहले बकरे का सौदा करने के बहाने रखने की जगह देखते है. फिर बाद में बकरा खरीदने का बहाना बनाकर चले जाते हैं. उनके जाने के कुछ दिन बाद बकरे की चोरी की घटना घटती है.

नवागढ़ थाना एसडीओपी ने दिया आश्वासन

इस मामले में नवागढ़ थाना के निरीक्षण के लिए पहुंचे एसडीपीओ चंद्र शेखर परमा (Nawagarh Police Station SDPO Chandra Shekhar Parma) ने बकरा चोरी के मामले की जानकारी थाना प्रभारी से ली. उन्होंने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ का निर्देश दिया है. इसके साथ ही उन्होंने इस तरह के चोरी की घटना पर अंकुश लगाने का भरोसा दिलाया है.

Last Updated : Dec 19, 2021, 5:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.