ETV Bharat / state

राजीव गांधी पुण्यतिथि: जांजगीर चांपा में किसान न्याय योजना की पहला किस्त जारी

author img

By

Published : May 21, 2022, 9:40 PM IST

जांजगीर चांपा में राजीव गांधी पुण्यतिथि के मौके पर किसान न्याय योजना की पहली किस्त जारी की गई. वर्चुअली सीएम बघेल मौजूद रहे. इस दौरान किसानों को करोड़ों की सौगात दी गई. (Kisan Nyay Yojana in Janjgir Champa)

Rajiv Gandhi death anniversary
राजीव गांधी पुण्यतिथि

जांजगीर चांपा: राजीव गांधी पुण्यतिथि के मौके पर जांजगीर चांपा में किसान न्याय योजना के लाभार्थियों को पहली किस्त चेक के माध्यम से दी गई. राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना और राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के हितग्राहियों के खाते में मुख्यमंत्री ने राशि जारी कर दिया है. जांजगीर चांपा जिला पंचायत परिसर में राजीव गांधी पुण्यतिथि कार्यक्रम के दौरान सभी लाभार्थियों को राशि मुहैया करायी गई. (Kisan Nyay Yojana in Janjgir Champa )

किसान न्याय योजना का पहला किस्त जारी

कार्यक्रम में बीज निगम बोर्ड के अध्यक्ष अग्नि चंद्राकर और सांसद गुहाराम अजगले मौजूद रहे.राजीव गांधी किसान न्याय योजना के अंतर्गत जिले के 1 लाख 90 हजार से अधिक किसानों को 12369.64 लाख रुपये दिए गए. गोधन न्याय योजना के तहत जिले में 2 लाख 99 हजार 65 हितग्राही को 598.13 लाख रुपए प्रदाय किए गए. राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्यय योजना के तहत 19141 हितग्राहियों को 3 करोड़ 82 लाख 82 हजार रुपए दिए गए.

सीएम ने दिलाई शपथ: इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना और राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के तहत हितग्राहियों और किसानों को मुख्यमंत्री निवास में आयोजित वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से राशि का अंतरण किया. जांजगीर-चाम्पा में जिला पंचायत परिसर पर वीडियो क्रान्फेसिंग का आयोजन किया गया. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इन योजनाओं के माध्यम से किसानों के खाते में राशि का अंतरण किया. मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में उपस्थित किसानों और नागरिकों को आतंकवाद के विरुद्ध संघर्ष करने की शपथ भी दिलाई.

कितने किसान हुए लाभान्वित: मुख्यमंत्री ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत 1 लाख 90 हजार से अधिक किसानों को 12369.64 लाख रुपये, गोधन न्याय योजना के तहत जिले में 2 लाख 99 हजार 65 हितग्राही को 598.13 लाख रुपए और राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के तहत 19141 हितग्राहियों को 3 करोड़ 82 लाख 82 हजार रुपए उनके खाते में अंतरित किए.

यह भी पढ़ें: न्याय योजना की राशि लेने आए किसान भड़के, जानिए क्यों लौटे घर ?

भूमिहीन किसानों को मिलेगा लाभ: इस दौरान मीडिया से मुखातिब हो छत्तीसगढ़ बीज विकास निगम के अध्यक्ष अग्नि चन्द्राकर ने कहा, "मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राजीव गांधी किसान न्याय योजना लागू की गई है. यह योजना भारत वर्ष में एक अनूठी योजना है, जो किसानों को ना सिर्फ लाभ पहुंचा रही है बल्कि उन्हें आर्थिक रूप से सक्षम बनाते हुए जीवन यापन को भी बेहतर बना रही है. इसी तरह पूर्व प्रधान मंत्री राजीव गांधी के पुण्यतिथि पर राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना लागू होने और भूमिहीन मजदूरों को राशि मिलने से उनके जीवन स्तर में एक नया बदलाव आयेगा. मुख्यमंत्री ने गोधन न्याय योजना के माध्यम से गौ संरक्षण तथा महिला स्वसहायता समूहों को स्व रोजगार से जोड़ने का भी काम किया है. छत्तीसगढ़ की सरकार सभी वर्गाे को साथ लेकर उनके कल्याण के दिशा में कार्य कर रही है. साथ ही राज्य सरकार की नारवा गरूआ, घुरूआ और बारी योजना के विषय में जानकारी दी. उन्होंने राज्य सरकार से जैविक खाद में सब्सिडी देने की मांग करते की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.