जांजगीर संतुु यादव मर्डर केस में जांच की मांग तेज

author img

By

Published : Sep 13, 2022, 8:43 PM IST

Demand for high level investigation in murder case

जांजगीर चांपा के पामगढ़ थाना के भिलौनी गांव में संतु यादव की हत्या के मामले में परिजनों ने पुलिस की कारवाई पर असंतुष्टि जताई है. परिजनों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच कर मामले की सूक्ष्मता से जांच की मांग की है.

जांजगीर चांपा: पामगढ़ थाना के पामगढ़ थाना में संतु यादव के हत्या के मामले में परिजनों ने पुलिस की कारवाई पर असंतुष्टि जताई है. मृतक की पत्नी, पिता, समाज के प्रमुख और कांग्रेसी नेताओं ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच कर मामले की जांच की मांग की है. पीड़ित परिवार ने हत्या के मामले में आरोप एक पर नहीं बल्कि पूरे परिवार के शामिल होने का आरोप लगाया है. इस मामले में उचित कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.

संतुु यादव मर्डर केस में जांच की मांग
सड़क किनारे मिली थी लाश: पामगढ़ थाना के भिलौनी गांव में 21 अगस्त को गांव के ही युवक की सड़क किनारे लाश मिलने से सनसनी फैल गई थी. मामले में पामगढ़ पुलिस, डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम ने परीक्षण किया और गांव के ही गौतम साहू को हत्या के मामले में गिरफ्तार किया है. हत्या का कारण गौतम साहू की पत्नी से संतु यादव का अवैध संबंध को बताया जा रहा है. संतु यादव के मृतकर्म के बाद परिजनों ने समाज के प्रमुख से चर्चा कर अपने बेटे की हत्या के पीछे अन्य लोगों के हाथ होने की आशंका जताई. पामगढ़ विधान सभा के कांग्रेस प्रत्याशी रहे गोरे लाल बर्मन ने भी न्याय दिलाने का भरोसा दिलाते हुए परिजनों को एसपी कार्यालय लेकर पहुंचे. परिजनों की शिकायत से पुलिस अधिकारियों को अवगत कराया.


यह भी पढ़ें: जांजगीर के मजदूर जम्मू की ईंट भट्ठों में बने बंधक, कलेक्टर से मांगी मदद


पहले भी कर चुका है हमला: मृतक संतु यादव की पत्नी ने बताया कि "इससे पहले भी गौतम साहू के परिजनों ने संतु पर प्राणघातक हमला किया था. तब उसका घर में ही संतु का इलाज कराया गया. 20 अगस्त की रात 8 बजे संतु यादव अपने साथी के साथ देखा गया था. जिन लोगो ने पहले मारपीट की थी उनको भी वहा पर देखा गया. रात 9 बजे संतु घर जाने निकाला लेकिन घर नही पहुंचा. संतु यादव के पिता का आरोप है कि "गौतम साहू ने अपने घर बुला कर अन्य सहयोगियों के साथ हत्या किया है.

इनके खिलाफ भी जांच की मांग: संतु यादव की हत्या के मामले में परिजनों ने गौतम साहू के परिजन के खिलाफ जांच की मांग की गई है. साथ ही मृतक के मोबाइल लोकेशन ट्रेस करने और मोबाइल परीक्षण कराने की मांग की गई है.

पुलिस ने दिया जांच का भरोसा: इस मामले में पामगढ़ पुलिस ने एक आरोपी गौतम साहू के खिलाफ कार्रवाई की है. लेकिन शिकायत के बाद उप पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में परिजनों के द्वारा की गई शिकायत के आधार पर परीक्षण कराने का भरोसा दिलाया है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.