सक्ती में भ्रष्ट आरक्षकों पर गिरी निलंबन की गाज

author img

By

Published : Dec 23, 2022, 3:39 PM IST

Corrupt Police constable were suspended in Sakti

सक्ती में 3 भ्रष्ट आरक्षकों पर निलंबन की गाज गिरी है. तीनों आरक्षकों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे. (Corrupt Police constable were suspended in Sakti) आरोप सही पाए जाने पर सक्ती एसपी एमआर अहिरे ने तीनों अरक्षकों को निलंबित करने का आदेश जारी किया है. janjgir champa latest news

जांजगीर चांपा: सक्ती में 3 भ्रष्ट आरक्षकों पर निलंबन की गाज गिरी है. तीनों अरक्षकों पर लगे आरोप जांच अधिकारियों ने सही पाया है. जिसके बाद सक्ती एसपी एमआर अहिरे ने तीनों अरक्षकों को निलंबित करने का आदेश जारी किया है. (Sakti SP MR Ahire issued order) तीनों आरक्षक भागवत श्रीवास, किशोर साहू और रमेश धीरहे को एसपी ने सस्पेंड कर दिया है. janjgir champa latest news

यह भी पढ़ें: पिकनिक मनाने गए 2 युवक हसदेव नदी मे डूबे

क्या है पूरा मामला: आरक्षक भागवत श्रीवास पर सक्ती के धन्ना सेठों की प्राइवेट ड्यूटी करने का आरोप लगा था. आरोप है कि महीने भर पहले काले धन चोरी मामले में आरक्षक ने धन्ना सेठों की मदद की थी. शिकायत के बाद सक्ती एएसपी मामले की जांच कर रही थी.

वही सक्ती थाने के आरक्षक किशोर साहू पर 17 हजार रिश्वत लेने का आरोप लगा था. सक्ती के वार्ड नंबर 1 के रहने वाले जयप्रकाश रात्रे को आरक्षक ने शराब बिक्री के नाम पर फंसाने की धमकी दी थी. आरक्षक ने उससे 17 हजार रुपए उगाही की थी. शिकायत के बाद सक्ती डीएसपी अंजली गुप्ता को जांच की जिम्मेदारी दी गई थी.

तीसरे मामले जैजैपुर थाना के आरक्षक रमेश धिरहे ने पुलिस में नौकरी लगाने के नाम पर पैसा लिया था. जिसकी शिकायत पर एएसपी गायत्री सिंह को जांच का जिम्मा सौंपा गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.