ETV Bharat / state

जांजगीर-चांपा: डभरा के 18 लोगों में कोरोना संक्रमण की हुई पहचान

author img

By

Published : Jul 8, 2020, 5:31 PM IST

जांजगीर-चांपा के डभरा इलाके के कांसा गांव के क्वॉरेंटाइन सेंटर में 18 कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है. जिसमें 16 लड़कियां शामिल हैं. सभी चेन्नई से वापस प्रदेश आई थीं.

Corona infection confirmed
18 लोगों में कोरोना संक्रमण

जांजगीर-चांपा: प्रदेश में लगातार कोरोना के नए मरीजों की पहचान हो रही है. डभरा इलाके के कांसा गांव के क्वॉरेंटाइन सेंटर में 18 कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है. बता दें कि, इसमें 16 लड़कियां भी शामिल हैं. सभी लड़कियां चेन्नई से लौटी हैं. ये सभी सिलाई-कढ़ाई के काम के लिए वहां गई थीं. 38 लोगों को बस के जरिए वापस लाया गया था. जिसके बाद सभी को कांसा के अल्फांस इंग्लिश मीडियम स्कूल में ठहराया गया था.

18 लोगों में कोरोना संक्रमण

पहले स्वास्थ्य विभाग ने क्वॉरेंटाइन सेंटर में 6 लड़कियों का सैंपल लिया था. जिसमें से 4 लड़कियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हडकंप मच गया था. आनन-फानन में 5 जुलाई को 38 लोगों के कोरोना टेस्ट सैंपल लिए गए. 7 जुलाई को 38 में से 18 लड़कियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई. सभी संक्रमित मरीजों को कोविड सेंटर जांजगीर में इलाज के लिए भेजा गया है.

इलाके को किया गया सैनिटाइज

कोरोना के 18 पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य विभाग और पुलिस विभाग ने मौके पर पहुंचकर आसपास के इलाके को सील कर दिया. स्कूल के आस-पास के इलाके को सैनिटाइज किया जा रहा है. इसके साथ ही संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की भी पहचान की जा रही है. यहां के अलावा डभरा के क्वॉरेंटाइन सेंटर, खुरघट्टी ,बगरैल, कटेकोनी छोटे, चन्द्रपुर और धुरकोट में कोरोना पॉजिटिव केस मिल चुके हैं.

पढ़ें: छत्तीसगढ़ में प्रभारी सचिवों की नियुक्ति का आदेश जारी

ब्लॉक के सभी कॉरेंटाइन सेंटरों से 672 सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है. फिलहाल 31 पॉजिटिव केस और 23 कोरोना के एक्टिव केस हैं. प्रदेश की बात की जाए तो आंकड़े तेजी से बढ़ रहे हैं. अब तक करीब 3400 से अधिक मरीजों की पहचान हुई है. फिलहाल 650 से भी अधिक लोगों का इलाज चल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.