ETV Bharat / state

जांजगीर चांपाः धान खरीदी केन्द्र में चोरी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Mar 2, 2021, 8:58 PM IST

Updated : Mar 2, 2021, 11:07 PM IST

Paddy theft accused arrested
चोरी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सरकारी धान खरीदी केंद्र से धान चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मंगलवार को पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया. जहां से गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

जांजगीर चांपाः सरकारी धान खरीदी केंद्र से धान चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मंगलवार को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया जहां से आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. डभरा थाना के फगुरम चौकी के धान उपार्जन केन्द्र भांटा से धान चोरी करने के आरोप में एक नबालिग के साथ तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

केन्द्र प्रभारी ने दर्ज कराई थी शिकायत

उपार्जन केन्द्र भांटा के धान खरीदी केन्द्र प्रभारी विरेन्द्र कुमार महान ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि धान खरीदी केन्द्र से कुछ चोरों ने 29 बोरी धान की चोरी कर ली है. केन्द्र प्रभारी ने पुलिस को बताया था कि 28 फरवरी 2021 की रात धान की चोरी हुई है. चोरी धान की कीमत करीब 21 हजार रुपये है. शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की थी.

चोरी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

महासमुंद: ट्रक चोरी के आरोप में दो भाई गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय कुमार महादेवा और डभरा थाना टीआई डीआर टंडन ने नामजद आरोपियों से पूछताछ की. पूछताछ में आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकारते हुए चोरी की बात कबूल कर लिया. पुलिस ने आरोपियों के पास से 14 बोरी चोरी का धान भी बरामद किया है.

धान चोरी मामले में चार आरोपी गिरफ्तार

डभरा थाना के टीआई डीआर टंडन ने बताया कि चोरी की वारदात में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसमें एक आपचारी बालक भी शामिल है. धान खरीदी केंद्र भांटा में चोरी करने वाले गिरफ्तार आरोपियों में राखीराम खड़िया, जितेन्द्र उर्फ रवि कुमार डनसेना, बलभद्र खड़िया सहित एक अपचारी बालक शामिल है.

Last Updated :Mar 2, 2021, 11:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.