ETV Bharat / state

लॉकडाउन ने छीना रोजगार लेकिन गरीबों के लिए दो वक्त की रोटी बना रही हैं ये महिलाएं

author img

By

Published : Apr 23, 2021, 2:38 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

बस्तर जिले में लगे लॉकडाउन ने महामाया महिला स्व सहायता समूह की महिलाओं का काम तो छीन लिया लेकिन उनका दिल और बड़ा कर दिया. कोरोना के मुश्किल वक्त में ये महिलाएं बस्तरिया बैक बेंचर्स ग्रुप से जुड़कर बिना पैसे लिए जरूरतमंद लोगों के लिए दोनों वक्त का खाना बना रही हैं. वे खाना बनाती हैं, पैक करके देती हैं और टीम के लोग जरूरमंद लोगों को बांट आते हैं.

women-of-mahamaya-women-self-help-group-making-food-for-poor-in-lockdown-by-joining-bastariya-back-benchers-in-jagdalpur
महामाया महिला स्व सहायता समूह की महिलाएं

जगदलपुर: कोरोना संक्रमण रोकने के लिए बस्तर में 15 से 26 अप्रैल तक लॉकडाउन है. लगभग सभी दुकानें, होटल बंद हैं. इस तालाबंदी का असर महामाया महिला स्व सहायता समूह की महिलाओं पर भी पड़ा. ये औरतें गढ़ कलेवा (जहां पूरी तरह से छत्तीसगढ़ी व्यंजन मिलते हैं) वहां काम करती थीं. सब बंद हुआ तो इनका भी रोजगार छिन गया लेकिन दिल छोटा नहीं कर पाया. कोई जरूरतमंद भूखा न सोए इसके लिए बस्तरिया बैक बेंचर्स का ग्रुप काम रहा है. ये महिलाएं ग्रुप से जुड़ीं और मुफ्त में दोनों वक्त का खाना बना रही हैं.

महामाया महिला स्व सहायता समूह की महिलाएं

खुद का काम बंद हुआ लेकिन दूसरों की कर रही मदद

महामाया महिला स्व सहायता समूह की महिलाएं शहर के गढ़ कलेवा में खाना और नाश्ता तैयार करती थीं. कोरोना की दूसरी लहर खतरनाक है, इसे देखते हुए बस्तर में भी लॉकडाउन लगा दिया गया. लिहाजा गढ़ कलेवा एक बार फिर बंद हो गया. इसके साथ ही स्व सहायता समूह की महिलाओं की आमदनी पर भी ब्रेक लग गया. लॉकडाउन में गरीबों तक खाना पहुंचाने की जिम्मेदारी उठा रहे बस्तरिया बैक बैंचर्स के बारे में समूह की महिलाओं को जब पता चला तो वे भी उनसे जुड़ गई और नेक काम में खुद की भी भागीदारी सुनिश्चित की. महामाया महिला स्व सहायता समूह की महिलाएं अब हर रोज करीब 150 से 200 लोगों का खाना तैयार करती हैं. इस खाने की पैकिंग भी महिलाएं खुद ही करती हैं. जिसे बस्तरिया बैक बैंचर्स के युवाओं द्वारा शहर में बांटा जाता है.

women-of-mahamaya-women-self-help-group-making-food-for-poor-in-lockdown-by-joining-bastariya-back-benchers-in-jagdalpur
खाना बनाती समूह की महिलाएं

HEROS: दोस्त की कार को एबुलेंस बनाया, फ्री में कोरोना मरीजों को पहुंचा रहे अस्पताल

बिना स्वार्थ के समूह की 7 महिलाएं बना रही खाना

महामाया महिला स्व सहायता समूह में 15 महिलाएं हैं लेकिन इस समय 7 औरतें गरीबों और जरूरतमंदों के लिए खाना बना रही है. खाना बनाने के दौरान साफ-सफाई का खास ख्याल रखा जा रहा है. मास्क पहनकर महिलाएं खाना बनाने और पैकिंग का काम कर रही है. खुद की माली हालत बहुत अच्छी नहीं होने के बाद भी समूह की महिलाएं निस्वार्थ भाव से बिना पैसे लिए सुबह-शाम का खाना तैयार कर रही है. दोनों टाइम के खाने में दाल-चावल सब्जी और सलाद होता है. लोगों को अच्छा स्वाद मिलता रहे इसके लिए खाने का मेन्यू भी बदला जाता है.

कोविड के HERO: अपना काम बंद हुआ तो दुर्ग के लिए दूत बने प्रवीण, कहा- पैसा नहीं पुण्य कमा रहे

बस्तरिया बैक बेंचर्स के साथ मिलकर कर रही मदद

ETV भारत ने महामाया महिला स्व सहायता समूह की सदस्यों से बात की. समूह की एक महिला सदस्य ने बताया कि उन्हें जब पता चला कि बस्तरिया बैक बेंचर्स के युवा शहर के गरीबों को खाना बांटने की योजना बना रहे हैं तो इन्होंने उनसे संपर्क किया और उनकी मदद करने की बात कही. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन में गढ़ कलेवा बंद होने से उनका भी काम बंद हो गया है. लेकिन गरीबों की मदद करने की बात जब उन्हें पता चली तो समूह की कुछ महिलाएं तैयार हो गईं.

women-of-mahamaya-women-self-help-group-making-food-for-poor-in-lockdown-by-joining-bastariya-back-benchers-in-jagdalpur
गरीबों के लिए खाने के पैकेट

हर रोज 200 लोगों का तैयार कर रही भोजन

समूह की एक और सदस्य ने बताया कि लॉकडाउन में पिछले 7 दिनों से वो सुबह-शाम खाना बना रही है. लगभग 200 लोगों का खाना तैयार किया जा रहा है. जिसकी संख्या धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है. हर रोज सुबह वे गढ़ कलेवा पहुंचती हैं. उसके बाद सुबह और शाम दोनों वक्त का खाना बनाने के बाद सीधे देर शाम को ही घर जाती हैं. उन्होंने बताया कि बस्तरिया बैक बेंचर्स की तरफ से उन्हें खाना बनाने की सामग्री पहुंचाई जा रही है. सदस्यों ने बताया कि इस तरह निस्वार्थ सेवा से उन्हें काफी खुशी हो रही है. महिलाओं ने बताया कि उनकी कोशिश है कि जब तक लॉकडाउन रहेगा वे ऐसे ही मदद करती रहेंगी.

women-of-mahamaya-women-self-help-group-making-food-for-poor-in-lockdown-by-joining-bastariya-back-benchers-in-jagdalpur
महामाया महिला स्व सहायता समूह की महिलाएं

बिना पैसे लिए दोनों टाइम का बना रही खाना

बस्तरिया बैक बेंचर्स के सदस्य सुमित सेंगर ने ETV भारत से चर्चा में बताया कि भोजन तैयार कर रही महिलाओं की वजह से ही वे इस नेक काम को अंजाम दे पा रहे हैं. समूह की महिलाएं निस्वार्थ भाव से बिना पैसे लिए गरीबों का खाना तैयार कर रही है. उन्होंने बताया कि महिलाओं ने खुद आकर उनसे संपर्क किया और खाना पकाकर देने की बात कही. सेंगर ने बताया कि जब इस अभियान की शुरुआत हुई थी तो सिर्फ 40 से 50 पैकेट खाना तैयार होता था लेकिन अब इसकी संख्या 200 तक पहुंच गई है. उन्होंने कहा कि समूह की महिलाएं पूरी साफ-सफाई के साथ ही काफी स्वादिष्ट भोजन तैयार कर रही है. जिसकी काफी लोगों ने तारीफ भी की है.

छत्तीसगढ़ : कोरोना संकट में अन्नदूत बनकर बस्तर के युवा पेश कर रहे मिसाल

कोरोना संकट में अन्नदूत बने बस्तर के युवा
बस्तरिया बैक बेंचर्स नामक संस्था के युवा लॉकडाउन के पहले दिन से ही शहर में घूम-घूम कर जरूरतमंद को भोजन पहुंचा रहे हैं. बस्तरिया बैक बेंचर्स शहर के युवाओं का एक समूह है, जिसमें 12 से 15 युवा शामिल हैं. समय-समय पर संस्था के सदस्य सामाजिक दायित्व निभाते हैं.लॉकडाउन में होटल से लेकर सभी दुकानें बंद हैं. दिहाड़ी मजदूर, गरीबों और असहाय लोगों को दो वक्त के भोजन के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में सभी युवाओं ने ऐसे लोगों को भरपेट भोजन कराने फैसला लिया. बिना शासन-प्रशासन की मदद के संस्था के लोग दोनों टाइम स्वादिष्ट और अच्छा भोजन लोगों तक पहुंचा रहे हैं.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.