ETV Bharat / state

कोरोनाकाल में कांग्रेस की 'पार्टी' पर बीजेपी का सवालिया निशान

author img

By

Published : Apr 15, 2021, 10:46 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

चित्रकोट रिसॉर्ट (Chitrakote Resort) में पार्टी कर रहे असम के कांग्रेस नेताओं का तथाकथित वीडियो सामने आया है. भाजपा ने आरोप लगाया है कि कोरोना संकटकाल में असम विधानसभा चुनाव (assam election 2021) के उम्मीदवारों (assam congress candidate) को मौज करवाना छत्तीसगढ़ सरकार को शोभा नहीं देता. वहीं कांग्रेस सांसद दीपक बैज ने इसे पुराना वीडियो बताया है.

assam-election-candidate-viral-video-chitrakote-resort-in-jagdalpur
चित्रकोट रिसॉर्ट में असम कांग्रेस उम्मीदवारों की मौज मस्ती

जगदलपुर: असम चुनाव (assam election 2021) में मतदान का दौर खत्म हो गया है. कांग्रेस गठबंधन के सहयोगी बोडो पीपल्स फ्रंट के एक प्रत्याशी के भाजपा में शामिल होने के बाद से कांग्रेस के रणनीतिकार अलर्ट हो गए हैं. भाजपा ने एक तथाकथित वीडियो के जरिए यह आरोप लगाया है कि पर्यटकों के लिए बंद चित्रकोट रिसॉर्ट (Chitrakote Resort) में असम के नेताओं (assam congress candidate) के ठहरने का इंतजाम किया गया है.

चित्रकोट रिसॉर्ट में असम के कांग्रेस प्रत्याशियों के पार्टी करने का तथाकथित वीडियो वायरल

नियमों को ताक पर रखकर असम के नेताओं की आवभगत!

पूर्व मंत्री और भाजपा नेता केदार कश्यप ने आरोप लगाया है कि वीडियो में साफ दिख रहा है कि असम के 25-30 नेताओं तो चित्रकोट रिसॉर्ट में ठहराया गया है. जब पूरा प्रदेश कोरोना महामारी के वजह से संकटकाल के दौर से गुजर रहा है, ऐसे समय असम के उम्मीदवारों को लाकर चित्रकोट रिसोर्ट में रुकाना और मौज करवाना छत्तीसगढ़ सरकार को शोभा नहीं देता.

तथाकथित वीडियो को लेकर पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने कांग्रेस पर साधा निशाना

आरोप लगाते हुए केदार कश्यप ने कहा कि सभी उम्मीदवार सारे नियमों का उल्लंघन कर वहां मदिरापान कर रहे हैं और पूरी प्रशासन उनकी आवभगत में लगी हुई है. सरकार को चाहिए कि कोरोना से निपटने के लिए कोई ठोस कदम उठाना चाहिए ना कि असम के उम्मीदवारों को सैर-सपाटा कराने में व्यस्त रहना चाहिए. केदार कश्यप ने यह सवाल भी किया है कि

- क्या उनका कोरोना टेस्ट किया गया है?

- क्या रिसॉर्ट को क्वारेंटाइन सेंटर बनाया गया है?

पूर्व सीएम रमन सिंह ने भी साधा निशाना

वीडियो को लेकर पूर्व सीएम रमन सिंह ने ट्वीट कर कांग्रेस पर निशाना साधा है. रमन सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा है कि 'छत्तीसगढ़ के निवासियों को न अस्पताल, न ऑक्सीजन, न वेंटिलेटर, न शव वाहन असम के प्रत्याशियों को AC रेस्ट हाउस, बकरा-भात, चखना-शराब, लग्जरी गाड़ियां. भूपेश बघेल जी इस संकट के समय में भी स्वास्थ्य सुविधाओं को छोड़कर असम के नेताओं के ऐशोआराम की व्यवस्था में लगे हैं. शर्मनाक!

raman singh tweet
पूर्व सीएम रमन सिंह ने साधा कांग्रेस पर निशाना

सर्वदलीय बैठक के बाद भड़की BJP, कांग्रेस बोली-'राजनीति नहीं सेवा का वक्त'

कांग्रेस ने बताया पुराना वीडियो

बस्तर सांसद दीपक बैज ने भाजपा के आरोपों को गलत बताया है. सांसद का कहना है कि केदार कश्यप पुराने वीडियो को सोशल मीडिया में वायरल कर अपनी वाहवाही लूटना चाहते हैं. 15 साल से प्रदेश में मंत्री रहे केदार कश्यप को यह शोभा नहीं देता. पहले उन्हें इस वीडियो की पुष्टि कर लेना चाहिए.

सांसद दीपक बैज ने तथाकथित वीडियो को बताया पुराना

पुराना वीडियो वायरल करना बीजेपी को शोभा नहीं देता

दीपक बैज ने यह भी कहा कि भाजपा को सोशल मीडिया पर ऐसा वीडियो वायरल करना शोभा नहीं देता है. उन्होंने केदार कश्यप से ये सवाल भी किया है कि क्या वर्तमान संकट की घड़ी में आपके पास सर्किट हाउस या किसी घर में झांकने की फुर्सत है. दीपक बैज ने यह भी कहा कि आप दूसरों के घरों में झांकना बंद करें और कोरोना संकट की इस घड़ी में लोगों की मदद करें.

संभावित हार की खीज निकाल रही है बीजेपी

इस मामले पर कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने कहा कि केदार कश्यप को इस तरह का वीडियो वायरल कर जनता के बीच अफवाह नहीं फैलाना चाहिए. उन्होंने कहा कि केंद्र में बीजेपी की सरकार है. केदार कश्यप को चाहिए कि वे पीएम केयर फंड से वेंटीलेटर, रेमडेसिविर इंजेक्शन की मांग करें. उन्होंने कहा कि असम चुनाव में बीजेपी बुरी तरह से हार रही है. इसलिए ऐसा वीडियो वायरल किया जा रहा है.

कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने केदार कश्यप पर साधा निशाना

बस्तर में गुरुवार से लगा है लॉकडाउन

रिसॉर्ट पॉलिटिक्स चुनाव के समय खास मायने रखती है. लेकिन बस्तर में जब धारा 144 लागू है. वहीं गुरुवार से बस्तर में लॉकडाउन घोषित कर दिया है. सभी पर्यटन केंद्र बंद हैं. ऐसे में नेताओं के सैर-सपाटे पर सवाल उठ रहे हैं.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.