ETV Bharat / state

जगदलपुर में शादी से पहले सड़क हादसे में युवक की मौत, घर में मातम

author img

By

Published : May 1, 2023, 6:11 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर में सड़क हादसे में दो शख्स की मौत हो गई. शादी का कार्ड रिश्तेदारों को देकर ये शख्स स्कूटी से लौट रहे थे. ट्रक की चपेट में आने से दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई.

road accident in jagdalpur
जगदलपुर में भीषण सड़क हादसा

जगदलपुर सीएसपी विकास कुमार

जगदलपुर: कोतवाली थाना क्षेत्र में रविवार रात को भीषण सड़क हादसा हुआ. इस दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई. जिस युवक की शादी होने वाली थी. उसकी मौत भी इस एक्सीडेंट में हो गई. जिस युवक की शादी होने वाली थी. वह अपने दोस्त के साथ शादी का कार्ड रिश्तेदारों को बांटने गया था. दोनों स्कूटी से लौट रहे थे. रास्ते में ट्रक की चपेट में आने से दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई.

ऐसे हुआ हादसा: जगदलपुर सीएसपी विकास कुमार ने बताया कि" जगदलपुर का रहने वाला नरसिंह कश्यप अपने दोस्त संदीप के साथ बकावंड क्षेत्र में शादी का कार्ड बांटने गया था. बकावंड से लौटते वक्त वो हादसे का शिकार हो गया. दरअसल, जगदलपुर शहर से लगे कोतवाली थाना क्षेत्र के आसना चौक नेशनल हाईवे 30 पर खड़ी ट्रक ने युवक के स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी. जिसके बाद मौके पर ही दोनों युवक की मौत हो गई."

यह भी पढ़ें: हादसों का रविवार: तीन अलग अलग सड़क हादसों ने छीनी एक मासूम सहित चार जिंदगियां

पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया: ट्रक की जोरदार टक्कर में दोनों युवकों के सिर पर गंभीर चोटें आईं थी. जिसके कारण मौके पर ही दोनों युवकों की मौत हो गई. दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था. पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को परिजनो को सौंप दिया. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

यह भी पढ़ें:Fraud in Bhilai: भिलाई में शेयर ट्रेडिंग के नाम पर लाखों की ठगी

इस कारण होते हैं हादसे: तेज रफ्तार में वाहन चलाने और ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने पर ऐसे हादसे होते हैं. एक बार फिर सड़क हादसे ने दो युवकों की जीवन लीला समाप्त कर दी.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.