ETV Bharat / state

जगदलपुर: मतगणना को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

author img

By

Published : May 22, 2019, 8:03 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

लोकसभा चुनाव की मतगणना को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है.

मतगणना स्थल की तस्वीर

जगदलपुर: बस्तर लोकसभा चुनाव की मतगणना की तैयारी पूरी कर ली गई है. जिला निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक जगदलपुर के महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में बस्तर जिले के 3 विधानसभा क्षेत्र की मतगणना की जाएगी.

मतगणना की तैयारी पूरी

जगदलपुर में होगी नारायणपुर के कुछ पोलिंग बूथ की काउंटिंग
जगदलपुर, चित्रकोट और बस्तर विधानसभा के अलावा नारायणपुर के कुछ मतदान केंद्रों की मतगणना जगदलपुर में की जाएगी. इसके साथ ही बस्तर लोकसभा के अंतर्गत आने वाले 5 जिलों की मतगणना जिला मुख्यालय में की जाएगी.

हर विधानसभा के लिए लगाए जाएंगे 14-14 टेबल
हर विधानसभा के लिए 1-1 स्ट्रांग रूम बनाया गया है, जिसमें 14-14 टेबल लगाए जाएंगे. हर काउटिंग गणना टेबल में 3 कर्मचारी तैनात किए जाएंगे, इसके साथ ही मतदान केंद्र की संख्या के आधार पर सबसे अधिक दंतेवाड़ा में 20 राउंड, जगदलपुर में 17 राउंड, कोंडागांव में 17 राउंड, नारायणपुर में 19 राउंड, चित्रकोट में 16 राउंड, बस्तर में 15 राउंड , बीजापुर में 18 राउंड, सुकमा में 16 राउंड में मतगणना का काम संपन्न करा लिया जाएगा. निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि 23 मई को शाम 4:00 बजे तक सारे नतीजे घोषित होने की संभावना है.

150 महिला कर्मचारी रहेंगी तैनात
जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि 'विधानसभा चुनाव की तर्ज पर ही इस बार भी मतगणना की कमान महिला कर्मचारी संभालेंगी. इसके लिए 150 महिला कर्मचारियों को तैनात किया जा रहा है और इन्हें प्रशिक्षण देने के साथ ही मतगणना से एक दिन पहले मॉक ड्रिल की गई.

सुबह आठ बजे से होगी मतगणना
बस्तर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत कुल 550 अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जा रही है. निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 'जगदलपुर में सबसे पहले डाक मत पत्रों की गणना की जाएगी और सुबह आठ बजे से सभी जिलों में ईवीएम से मतगणना की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.

आठ बजे से पहले तक लिए जाएंगे डाक मतपत्र
बस्तर लोकसभा में कुल 3680 मतदाताओं ने डाक मतपत्र से मतदान किया है. डाक मतपत्रों की गिनती सुबह 8:00 बजे की जाएगी. डाक मतपत्र पोस्ट के माध्यम से 23 मई को सुबह 8:00 बजे से पहले तक लिया जाएगा.

स्ट्रॉन्ग रूम में तैनात रहेगी CRPF
सुरक्षा की दृष्टि से भी बस्तर पुलिस ने पुख्ता इंतजाम कर रखे हैं. थ्री लेयर की सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही मतगणना के लिए लगभग 300 पुलिस अधिकारी कर्मचारियों की तैनाती की गई है. इसके अतिरिक्त स्ट्रॉन्ग रूम के लिए सीआरपीएफ की एक बटालियन को भी तैनात किया गया है.

Intro:जगदलपुर। बस्तर लोकसभा सीट के लिए भी 23 मई को होने वाले मतगणना की तैयारी पूर्ण कर ली गई है ।जिला निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक जगदलपुर के महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में बस्तर जिले के 3 विधानसभा क्षेत्र जगदलपुर ,चित्रकोट और बस्तर विधानसभा के अलावा नारायणपुर के कुछ मतदान केंद्रों का मतगणना जगदलपुर में किया जाएगा । इसके अलावा बस्तर लोकसभा के अंतर्गत आने वाले अन्य 5 जिलों में मतगणना होगी। प्रत्येक विधानसभा के लिए 1-1 स्ट्रांग रूम है। जिसमें 14- 14 टेबल लगाई जाएंगी । हर गणना टेबल में 3कर्मचारी तैनात किए जाएंगे साथ ही मतदान केंद्र की संख्या के आधार पर सबसे अधिक दंतेवाड़ा में 20 राउंड, जगदलपुर में 17 राउंड, कोंडागांव में 17 राउंड, नारायणपुर में 19 राउंड, चित्रकोट में 16 राउंड , बस्तर में 15 राउंड , बीजापुर में 18 राउंड, सुकमा में 16 राउंड में मतगणना कार्य संपन्न करा लिया जाएगा। निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि 23 मई को शाम 4:00 बजे तक सारे नतीजे घोषित होने की संभावना है।


Body:वो1- इसके अलावा उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा चुनाव के तर्ज पर ही इस बार भी मतगणना की कमान महिला कर्मचारी संभालेंगी। इसके लिए 150 महिला कर्मचारियों को तैनात किया जा रहा है । और इन्हें प्रशिक्षण देने के साथ ही आज मॉक ड्रिल भी कराया गया है। बस्तर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत कुल 550 अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जा रही है। निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जगदलपुर में सर्वप्रथम डाक मत पत्रों की गणना की जाएगी और सुबह 8:00 बजे से सभी जिलों में ईवीएम से मतगणना की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। बस्तर लोकसभा में कुल 3680 मतदाताओं ने डाक मतपत्र से मतदान किया है। जिसकी गणना सुबह 8:00 बजे की जाएगी ।और डाक मतपत्र पोस्ट के माध्यम से अंतिम तिथि 23 मई को सुबह 8:00 बजे से पहले तक लिया जाएगा । वहीं सुरक्षा की दृष्टि से भी बस्तर पुलिस ने पुख्ता इंतजाम कर रखे हैं ।थ्री लेयर की सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही मतगणना के लिए लगभग 300 पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों की तैनाती की गई है । इसके अतिरिक्त स्ट्रॉन्ग रूम के लिए सीआरपीएफ की एक बटालियन को भी तैनात किया गया है।

बाईट1- अय्याज तम्बोली, कलेक्टर बस्तर

वॉक थ्रू---- अशोक नायडू


Conclusion:
Last Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.