ETV Bharat / state

जगदलपुर : नगर बंद का दिखा व्यापक असर, चैंबर ऑफ कॉमर्स ने किया समर्थन

author img

By

Published : Jun 24, 2019, 3:12 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

जिले में नगर बंद का व्यापक असर देखने को मिला. चैंबर ऑफ कॉमर्स ने भी इस बंद का समर्थन किया. सुबह से ही सभी व्यापारी अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखे.

सर्वआदिवासी समाज

जगदलपुर: बस्तर में शहीद गुंडाधुर की प्रतिमा को शरारती तत्वों ने नुकसान पहुंचाया है. इससे नाराज सर्वआदिवासी समाज ने 24 जून को बस्तर बंद कराया. जिले में नगर बंद का व्यापक असर देखने को मिला. चैंबर ऑफ कॉमर्स ने भी इस बंद का समर्थन किया. सुबह से ही सभी व्यापारी अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखे.

नगर बंद का दिखा व्यापक असर

समाज के सदस्य शहर में रैली निकालकर बंद को सफल बनाने का आह्वान कर रहे हैं. शहर के साथ-साथ ग्रामीण अंचलों में भी बंद का असर देखने को मिला. समाज के अध्यक्ष प्रकाश ठाकुर ने बताया कि शहर के गीदम रोड चौक स्थित शहीद की प्रतिमा स्थापित की गई थी. वहां एक पार्क भी बनाया गया है, लेकिन असमाजिक तत्वों ने प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया है.

मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
उनका कहना है कि घटना के विरोध में एफआईआर दर्ज कराए 5 दिन हो गए हैं, लेकिन अब तक अपराधियों का कुछ पता नहीं चल पाया है. इससे नाराज आदिवासियों ने पुलिस की कार्यप्रणाली के विरोध में नगर बंद कराया. बस्तर कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार करने के साथ गुडांधुर पार्क में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम और खंडित प्रतिमा का दोबारा निर्माण कराने की मांग की है.

Intro:जगदलपुर। बस्तर मे आदिवासियो के प्रेरणास्त्रोत शहीद गुण्डाधुर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किये जाने के विरोध मे आदिवासियो के आज नगर बंद का व्यापक असर देखने को मिल रहा है। इस बंद को बस्तर चेंबर ऑफ कॉमर्स का समर्थन मिलने से सुबह से सभी व्यापारियो ने अपने अपने प्रतिष्ठानें बंद रखी है। साथ ही सर्व आदिवासी समाज के सदस्य शहर मे रैली निकालकर बंद को सफल बनाने के आह्वान कर रहे है। इधर  शहर के साथ साथ ग्रामीण अंचलो मे भी बंद का असर देखा जा रहा है।





Body:सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष प्रकाश ठाकुर ने बताया कि बस्तर मे आदिवासियो के प्रेरणास्त्रोत और अंग्रेजो की गुलामी से बस्तरवासियो को आजादी दिलाने वाले बस्तर के माटी पुरूष शहीद गुडाधुंर की प्रतिमा शहर के गीदम रोड चौक मे स्थापित की गई है औऱ गुडाधुंर पार्क का निर्माण भी किया गया है, लेकिन यंहा सुरक्षा के अभाव मे 5 दिन पूर्व शहर के असमाजिक तत्वों द्वारा गुण्डाधुंर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने के साथ उनके हाथ मे मौजुद तीर धनुष को भी गायब कर दिया गया है, इस घटना से आदिवासियो को बेहत आहत पंहुची है।


Conclusion:आदिवासी समाज के लोगो ने शाम होते ही  इस जगह पर असमाजिक तत्वो के जमावाडा की शिकायत संबधित थाने मे भी कई बार दी  है, लेकिन पुलिस द्वारा सुरक्षा के कोई इंतजामात नही किये गये है और न ही पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी यंहा गश्त करती है, जिस वजह से यह घटना हुई है। प्रकाश ठाकुर ने कहा कि घटना के विरोध मे एफआईआर दर्ज कराये 5 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस अपराधियो का अब तक पता नही लगा पायी है। जिससे नाराज आदिवासियो ने पुलिस की कार्यप्रणाली के विरोध मे आज नगर बंद किया है और बस्तर कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द अपराधियो को गिऱफ्तार करने के साथ गुडांधुर पार्क मे सुरक्षा के इंतजाम और गुंडाधुर की खंडित प्रतिमा का दोबारा निर्माण कराने की मांग की है।   

बाईट1- प्रकाश ठाकुर, अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज
Last Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.