ETV Bharat / state

Janata Congress protest in Jagdalpur : गरीबों का हक मार रही भूपेश सरकार: अमित जोगी

author img

By

Published : Mar 1, 2023, 2:02 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस चुनाव से पहले सक्रिय हो गई है. बस्तर के जदगलपुर में पार्टी कार्यकर्ताओं ने अपनी 35 मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. कलेक्टर दफ्तर घेरने की भी कोशिश की गई लेकिन पुलिस ने कामयाब नहीं होने दिया.

Janata Congress protest in Jagdalpur
गरीबों तक नहीं पहुंच रही सरकारी योजनाएं

Janata Congress protest in Jagdalpur : गरीबों का हक मार रही भूपेश सरकार: अमित जोगी
गरीबों तक नहीं पहुंच रही सरकारी योजनाएं

जगदलपुर : छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस पार्टी ने मंगलवार को अपनी 35 मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव किया. जनता कांग्रेस जोगी के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया है. छत्तीसगढ़ जनता पार्टी ने जगदलपुर शहर के सिरहासार में एक आम सभा रखी. इसमें पार्टी प्रमुख अमित जोगी और अन्य नेता शामिल हुए. नेताओं ने आम सभा को संबोधित किया.

कलेक्ट्रेट घेराव करने पहुंचे थे कार्यकर्ता : आम सभा के बाद सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता रैली निकालकर कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव करने पहुंचे. घेराव करने पहुंचे पार्टी के कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पुलिस ने कार्यालय के 100 मीटर पहले बेरिकेड्स लगाए थे. आंदोलनकारियों को रोकने में पुलिस ने सफलता हासिल की. हालांकि आंदोलन के दौरान बस्तर पुलिस और पार्टी के नेताओं कार्यकर्ताओं के बीच धक्का मुक्की हुई. पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी भी की.

बस्तर में जीत का दावा : जनता पार्टी प्रमुख अमित जोगी ने बताया कि ''छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार गरीबों का हक मार रही है. गरीबों तक कोई सरकारी योजना नहीं पहुंच रही है. आगामी विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने के लिए 90 विधानसभा सीटों पर जनता कांग्रेस उम्मीदवार उतारेगी और जीत कर आएगी. पिछली बार अजीत जोगी ने बसपा, कम्युनिस्ट पार्टी से गलत गठबंधन किया था. छत्तीसगढ़ के अन्य संभागों में हमारा खाता खुला है. इस विधानसभा चुनाव में बस्तर में भी खाता खुलेगा.''

ये भी पढ़ें- जगदलपुर में भाजयुमो ने किया पवन खेड़ा का विरोध

स्टील प्लांट के निजीकरण पर जताई चिंता : नगरनार स्टील प्लांट के निजीकरण पर छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के प्रमुख अमित जोगी ने भूपेश सरकार को घेरा. अमित जोगी ने कहा कि " एक तरफ छत्तीसगढ़ सरकार विधानसभा में कहती है कि वह नगरनार को बिकने नहीं देंगे. दूसरी तरफ बस्तरवासियों के नाम की जमीन को ग्रामसभा के सारे नियमों को ताक में रखकर बेचने का काम किया गया है. ''

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.