जगदलपुर: केंद्र सरकार के पंचायतीराज विकास मंत्री गिरिराज सिंह अपने बस्तर दौरे पर पहुंचे हुए हैं. बस्तर के संभाग मुख्यालय जगदलपुर के टाउन क्लब में आयोजित आमसभा में उन्होंने शिरकत की. यहां उन्होंने केंद्र सरकार की उपलब्थियों को जनता को गिनवाया और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.
भूपेश सरकार पर साधा निशाना: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि "भूपेश सरकार को मोदी सरकार की कल्याणकारी योजना से नफरत है. यही वजह है कि वे अब तक यहां के गरीब परिवारों पक्का मकान नहीं दे पाये हैं. यही नहीं गरीबों को राशन की सौगात भी मोदी सरकार ने दी है. लेकिन छत्तीसगढ़ में राशन में भी घोटाला किया जा रहा है. कई जगह मुफ्त में राशन नहीं दी जा रही है. इस चुनाव में भूपेश सरकार जाने वाली है और भाजपा की सरकार बनने वाली है. यहां के लोगों को केंद्र की सभी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सकेगा."
"राहुल गांधी यूरोप, ऑस्ट्रलिया, अमेरिका घूम रहे हैं. पहली बार किसी भारतीय को अमेरिका की संसद दोबारा बुला रही हैं. यह भारत का गौरव है. लेकिन राहुल गांधी देश को बदनाम करने के लिए अमेरिका यूरोप, इंग्लैंड घूम घूम कर मोदी जी की बुराई कर रहे हैं. उन्हें पता नहीं है कि देश के बाहर कोई प्रधानमंत्री किसी पार्टी का नहीं होता बल्कि भारत का प्रतिनिधित्व करता है. यह बात उनकी दादी जी भी कहती थी. कोई भारत का राजनैतिक अगर विदेश जाता है, तो वह भारत का सपूत होता है. लेकिन लगता है कि राहुल गांधी आज तक भारत के सपूत बन नहीं पाए हैं. इसलिए विदेशों में जाकर भारत को गाली दे रहे है." -गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री
मंत्री गिरिराज सिंह शुक्रवार को यहां जाएंगे: भाजपा के महाजनसंपर्क अभियान के तहत ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज केंद्र मंत्री गिरिराज सिंह अपने चार दिवसीय बस्तर प्रवास पर हैं. शुक्रवार को वे दंतेवाड़ा पहुंचेंगे. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह दंतेवाड़ा में केंद्र सरकार की योजनाओं का जायजा लेंगे और योजना के लाभार्थी हितग्राहियों से संवाद करेंगे. भाजपा के महाजनसंपर्क अभियान के तहत केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने पर जनसभा के माध्यम से प्रचार प्रसार जोरशोर से कर रही है, जिसमें भाजपा के दिग्गज नेता लगातार लोकसभा और विधानसभा स्तर पर पहुंच कर कार्यकर्त्ता और जनता से सीधा संपर्क कर रहे हैं.