ETV Bharat / state

जगदलपुर में कांग्रेस ने 3 नेताओं को किया निष्कासित, इस वजह से हुई कार्रवाई ?

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 20, 2023, 7:11 PM IST

जगदलपुर में कांग्रेस पार्टी ने 3 नेताओं को पार्टी विरोधी काम करने के कारण पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. कांग्रेस ने जगदलपुर के तीन कांग्रेस नेताओं को निष्कासित किया है. किस वजह से यह कार्रवाई हुई है, इस रिपोर्ट में जानिए

expelled Congress leaders in Jagdalpur
जगदलपुर में कांग्रेस ने 3 नेताओं को किया निष्कासित

जगदलपुर में कांग्रेस ने 3 नेताओं को किया निष्कासित

बस्तर: छत्तीसगढ़ में साल 2023 के विधानसभा चुनाव में दो चरणों का मतदान संपन्न हुए हैं. इसके बाद कांग्रेस पार्टी एक्शन मोड में नजर आई. रविवार को रायपुर के कांग्रेस कार्यालय में कुमारी शैलजा ने कांग्रेस प्रत्याशियों संग बैठक की. इसके बाद उन्होंने कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं को निष्कासित कर दिया है. जगदलपुर में भी पार्टी की ओर से तीन कांग्रेस कार्यकर्ताओं को निष्कासित किया गया है. इन कार्यकर्ताओं पर पार्टी विरोधी काम करने का आरोप लगा है.

पार्टी ने तीन नेताओं को किया निष्कासित: दरअसल, चुनाव के दौरान ही टिकट बंटवारे को लेकर कांग्रेस के कई कार्यकर्ता नाराज हो गए थे. कई नेताओं ने पार्टी के खिलाफ बगावत छेड़ दी. तो कई कार्यकर्ता पार्टी विरोधी कार्यों में शामिल हुए. ऐसे कार्यकर्ताओं पर कांग्रेस ने एक्शन लिया है. पार्टी की ओर से ऐसे कार्यकर्ताओं को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है.पार्टी ने बागी नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. निष्कासित कांग्रेस नेताओं में कुक्की झारी, कमल झज्झ और विक्रम शर्मा शामिल हैं.

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस बीजेपी के स्टार प्रचारकों के चुनावी सभा का पूरा हिसाब किताब
चुनाव के बाद एक्शन में कांग्रेस, धमतरी में 5 नेताओं को शो कॉज नोटिस
राजनेताओं पर क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल का खुमार, रायपुर इंडोर स्टेडियम में सीएम बघेल समेत कांग्रेसी नेताओं ने देखा महामुकाबला

सोशल मीडिया पर करते हैं दूसरे नेताओं का प्रचार: इस बारे में बस्तर जिला शहर कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष सुशील मौर्य ने जानकारी दी. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान सुशील मौर्य ने कहा कि, "छत्तीसगढ़ में चल रहे विधानसभा चुनाव के दौरान कमल झज्झ और विक्रम शर्मा पार्टी विरोधी काम करते रहे. सोशल मीडिया में दूसरे दलों के नेताओं का प्रचार-प्रसार किया. ऐसा करना पार्टी की अनुशासन हीनता के अंतर्गत पड़ता है. पार्टी की ओर से तीनों नेताओं को नोटिस दिया गया था. लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर इन नेताओं को 6 साल के लिए पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है.

बता दें कि बस्तर संभाग में अब तक कुल 10 कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पार्टी से निष्कासित किया गया है. सभी निष्कासित कार्यकर्ताओं पर पार्टी विरोधी काम करने का आरोप है. सभी को 6 साल के लिए निष्कासित किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.