ETV Bharat / state

बस्तर के लमनी पार्क में तैयार हो रहा है एवियरी, ये होगी खासियत

author img

By

Published : Nov 27, 2021, 7:06 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

aviary
एवियरी

बस्तर के लामनी पार्क (Bastar Lamani Park) में राज्य की सबसे एवियरी तैयार हो रहा है. अभी इसे तैयार होने में छह महीने लग सकता है. जिस पर कुल खर्च करीब 1 करोड़ 20 लाख रुपये की है. एवियरी के बनने से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.

जगदलपुर: बस्तर के लामनी पार्क (Bastar Lamani Park) में राज्य की सबसे एवियरी (AVIARY) तैयार हो रहा है. पार्क के घने पेड़ों के बीच में इसे बनाया जा रहा है. इस एवियरी में देशी विदेशी उड़ान भरने वाले व तैराक पक्षियों को रखा जाएगा. इसके लिए एवियरी के भीतर कई जीवित पेड़ और एक तालाब बनाया गया है. जानकारी के मुताबिक इस एवियरी की लबाई 120 मीटर, चौड़ाई 40 मीटर और ऊंचाई 15 मीटर है. एवियरी के बुनियादी ढांचे को तैयार कर लिया गया है. इसे चारों ओर से जालियों से ढंकने का काम किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: जगदलपुर के धान खरीदी केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था तगड़ी, सीमावर्ती इलाकों पर होगी पुलिस बल की तैनाती

एवियरी पर खर्च:1 करोड़ 20 लाख रुपये

जगदलपुर वन परिक्षेत्र (Jagdalpur Forest Zone) अधिकारी देवेंद्र वर्मा (Devendra Verma) ने बताया कि लमिनी पार्क में बन रही यह एवियरी राज्य की सबसे बड़ी एवियरी है. और इसकी खासियत पार्क के भीतर बड़े क्षेत्र में इसे तैयार किया जा रहा है. इसकी लागत करीब 1 करोड़ 20 लाख रुपये की है.

वही 6 महीने के भीतर यह एवियरी बनकर तैयार हो जाएगी. एवियरी में अलग-अलग प्रजाति के पक्षियों को रखा जाएगा, जिसमें देसी विदेशी दोनों प्रजाति के पक्षी रहेंगे. साथ ही तैराक पक्षियों को भी इस एवियरी में रखा जाएगा. एवियरी में रखे जाने वाले अलग-अलग प्रजाति के पक्षियों को देखने स्थानीय लोगों के साथ ही बाहरी पर्यटक भी आ सकेंगे. यह पर्यटन दृष्टिकोण से भी मुख्य आकर्षण का केंद्र होगा.

एवियरी तैयार होने में लगेगा समय

देवेंद्र वर्मा ने बताया कि पार्क के भीतर कैक्टस गार्डन (Cactus Garden) भी बनकर तैयार है. साथ ही अब एवियरी बनने से लामिनी पार्क में बड़ी संख्या में लोग इस कैक्टस गार्डन और एवियरी को देखने पहुंच सकेंगे. वन अधिकारी ने बताया कि पार्क के भीतर बड़े क्षेत्र में बनाए जा रहे इस एवियरी में और भी अन्य आकर्षक चीजें देखने को मिलेगी. पक्षियों को रखने के लिए अलग-अलग तरह के आकर्षक डिजाइन भी बनाए जाएंगे. फिलहाल इसके लिये 6 महीने का समय और लग सकता है.

Last Updated :Jul 25, 2023, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.