ETV Bharat / state

Jagdalpur latest news : आरक्षण कटौती मामले में आदिवासी समाज करेगा आर्थिक नाकेबंदी

author img

By

Published : Oct 13, 2022, 5:59 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

Jagdalpur latest news पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद नेताम ने आदिवासी आरक्षण को लेकर बड़ा बयान दिया है. नेताम ने कहा कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गई तो आगामी विधानसभा चुनाव में आदिवासी समाज की ओर से उम्मीदवारों को चुनाव लड़ाया जाएगा.

आरक्षण कटौती मामले में आदिवासी समाज करेगा आर्थिक नाकेबंदी
आरक्षण कटौती मामले में आदिवासी समाज करेगा आर्थिक नाकेबंदी

जगदलपुर : कांग्रेस पार्टी के सीनियर नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद नेताम ने एक बड़ा बयान दिया (Announcement of economic blockade ) है. नेताम ने कहा है कि ''यदि कांग्रेस की राज्य सरकार आदिवासियों को आरक्षण देने के मामले में जल्द ही कोई गंभीर निर्णय नहीं लेती (tribal society in reservation cut case ) है. तब आदिवासी समाज की ओर से आगामी विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार उतारे जाएंगे.''

अरविंद नेताम ने कहा '' कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टियों ने आदिवासियों को ठगने का काम किया है. हाईकोर्ट में आरक्षण के मुद्दे पर राज्य सरकारों ने गंभीरता से आदिवासियों का पक्ष नहीं रखा जिसके चलते हाईकोर्ट के जज ने भी इस मामले में टिप्पणी की थी.

नेताम ने कहा कि ''आदिवासी युवाओं से उनके नौकरी का अधिकार छीना जा रहा है. आगामी दिनों में आदिवासी समाज के द्वारा आर्थिक नाकेबंदी करने का भी ऐलान अरविंद नेताम ने किया. इसके अलावा अरविंद नेताम में वर्तमान विधायकों और सांसदों को भी आरक्षण के मुद्दे पर निशाने पर लिया है.''

ये भी पढ़ें- 5 सूत्रीय मांगों को लेकर सहकारी समिति कर्मचारी ने किया एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

उन्होंने कहा ''अक्सर आदिवासी समाज की बात करने वाले नेता चुनाव लड़ के विधायक और सांसद बन जाते हैं. लेकिन समाज के मुद्दे उठाना भूल जाते हैं. पार्टी हितों को ज्यादा महत्व और समाज को दरकिनार करने का आरोप अरविंद नेताम ने वर्तमान आदिवासी विधायकों और सांसद पर लगाया है.''Jagdalpur latest news

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.