ETV Bharat / state

हादसे के बाद जागा प्रशासन, पटाखे के अवैध कारोबारियों पर कसेगा शिकंजा

author img

By

Published : Sep 7, 2019, 11:40 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

हादसे से सबक लेते हुए बस्तर कलेक्टर ने अवैध विस्फोटक सामान रखने वालों पर कार्रवाई के निर्देश दिए है.

हादसे के बाद जागा प्रशासन

जगदलपुर : गोलबाजार में शुक्रवार की शाम पटाखा गोदाम में शॉट सर्किट से आग लग गई थी. हादसे के बाद प्रशासन ने सबक लेते हुए अवैध विस्फोटक रखने वालों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. साथ ही प्रशासन ने दमकल और अन्य संसाधनों में खर्च हुई अनुमानित राशि की वसूली भी पटाखा गोदाम से संबधित व्यक्तियों से करने का नोटिस जारी किया गया है.

पटाखे के अवैध कारोबारियों पर कसेगा शिकंजा

भीषण आग पर होमगार्ड, एयरफोर्स, एयरपोर्ट, DRDO और NMDC की दमकल गाड़ियों के माध्यम से काबू पाया जा सका. कलेक्टर ने अवैध रुप से पटाखा रखने वालों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
साथ ही उन्होंने रिहायशी इलाकों में अवैध रुप से पटाखों का संग्रहण करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई और दुकानदार के सभी प्रकार के विक्रय लायसेंस रद्द करने का आदेश दिया हैं.

पढ़ें :शासकीय कॉलेज में बढ़ी सीटें, छात्र-छात्राओं में खुशी का माहौल

संचालकों पर होगी कार्रवाई

गौरतलब है कि, शहर में 70 पटाखा कारोबारियों को अस्थाई अनुज्ञा पत्र प्राप्त हैं. ऐसे में सारे नियमों को ताक में रखकर पटाखा कारोबारियों की ओर से धड़ल्ले से शहर के बीचों बीच विस्फोटक सामग्री का भंडारण कर रखा था. हादसे के बाद प्रशासन नींद से जागते हुए मामले की जांच कर संचालकों पर कार्रवाई की बात कर रहा है.

Intro:जगदलपुर। शहर के गोलबाजार मे शुक्रवार शाम को ओम नॉवेल्टी स्टोर्स पटाखा गोदाम मे शॉट सर्किट से हुई भीषण आगजनी के बाद प्रशासन ने सबक लेते हुए अवैध रूप से विस्फोटक सामान रखने वालों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये है। साथ ही पटाखा गोदाम मे लगे आग पर काबू पाने प्रशासन द्वारा दमकल व अन्य संसाधनो मे खर्च हुए अनुमानित राशि की वसूली भी पटाखा गोदाम के संबधित व्यक्तियो से करने के लिए नोटिस जारी किया है। इधर इस घटना ने प्रशासन के लापरवाही की भी पोल खोल कर भी रख दी है, शहर मे जीतने पटाखा कारोबारियो है उनके पास स्थायी या अस्थायी किसी प्रकार की विस्फोटक रखने की अनुज्ञा पत्र नही है।Body:बस्तर कलेक्टर ने कहा कि इस भीषण आग पर होमगार्ड, एयरफोर्स, एयरपोर्ट, डीआरडीओ और एनएमडीसी की दमकल गाड़ियों के माध्यम से काबू पाया जा सका। और इसके लिए 22 घंटो तक दमकल की टीम बाऱिश के बावजुद आग पर काबू पाने की कडी मशक्कत करती रही । कलेक्टर ने अग्निशमन के लिए दमकल वाहनों द्वारा किए गए खर्च व अन्य संसाधनो पर हुए खर्च की अनुमानित राशि की वसूली भी संबंधित स्टोर्स संचालको से करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा कलेक्टर ने अवैध रुप से पटाखा रखने वालों पर कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने निगम आयुक्त और होमगार्ड के जिला सेनानी को अवैध रुप से पटाखा रखने और बेतरतीब सामान रखने वालों पर कार्यवाही करते हुए तीन दिन के भीतर प्रतिवेदन देने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होनें रिहायशी इलाकों में अवैध रुप से पटाखों का संग्रहण करने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही और उस दुकानदार के सभी प्रकार के विक्रय लायसेंस रद्द करने के निर्देश दिए हैं। वही कलेक्टर ने बताया कि शहर मे संचालित पटाखा कारोबारियो के पास विस्फोट सामान रखने के लिए स्थायी या अस्थायी रूप से कोई भी अनुज्ञा पत्र मौजुद नही है, जिस पर भी जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये है।Conclusion:बस्तर कलेक्टर ने कहा कि इस भीषण आग पर होमगार्ड, एयरफोर्स, एयरपोर्ट, डीआरडीओ और एनएमडीसी की दमकल गाड़ियों के माध्यम से काबू पाया जा सका। और इसके लिए 22 घंटो तक दमकल की टीम बाऱिश के बावजुद आग पर काबू पाने की कडी मशक्कत करती रही । कलेक्टर ने अग्निशमन के लिए दमकल वाहनों द्वारा किए गए खर्च व अन्य संसाधनो पर हुए खर्च की अनुमानित राशि की वसूली भी संबंधित स्टोर्स संचालको से करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा कलेक्टर ने अवैध रुप से पटाखा रखने वालों पर कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने निगम आयुक्त और होमगार्ड के जिला सेनानी को अवैध रुप से पटाखा रखने और बेतरतीब सामान रखने वालों पर कार्यवाही करते हुए तीन दिन के भीतर प्रतिवेदन देने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होनें रिहायशी इलाकों में अवैध रुप से पटाखों का संग्रहण करने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही और उस दुकानदार के सभी प्रकार के विक्रय लायसेंस रद्द करने के निर्देश दिए हैं। वही कलेक्टर ने बताया कि शहर मे संचालित पटाखा कारोबारियो के पास विस्फोट सामान रखने के लिए स्थायी या अस्थायी रूप से कोई भी अनुज्ञा पत्र मौजुद नही है, जिस पर भी जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये है।
गौरतलब है कि शहर मे 70 पटाखा कारोबारियो को अस्थाई अनुज्ञा पत्र प्राप्त है और सभी कारोबारियो के अनुज्ञा पत्र वर्तमान मे मृत अवस्था मे है। ऐसे मे सारे नियमों को ताक मे रखकर पटाखा कारोबारियों द्वारा धडल्ले से शहर के बीचो बीच विस्फोट सामानों का भण्डारण रखा गया था फिलहाल इस हादसे के बाद प्रशासन ने नींद से जागते हुए अब इस मामले की जांच कर संचालको पर कार्रवाई करने की बात कह रहे है।

बाईट1- अय्याज तम्बोली, बस्तर कलेक्टर
Last Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.