ETV Bharat / state

AAP Candidate Narendra Bhavani : बीजेपी और कांग्रेस से आप प्रत्याशी के पांच सवाल, जवाब देने पर नहीं लड़ेंगे चुनाव

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 31, 2023, 2:03 PM IST

Updated : Oct 31, 2023, 7:18 PM IST

AAP Candidate Narendra Bhavani छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में इस बार आम आदमी पार्टी भी पूरी ताकत के साथ उतर रही है.आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी केजरीवाल के 10 गारंटी को सामने रखकर जनता से वोट मांग रहे हैं. जगदलपुर विधानसभा में भी आप के प्रत्याशी ने जीत का दावा किया है. Jagdalpur Assembly Election 2023

AAP Candidate Narendra Bhavani
बीजेपी और कांग्रेस से आप प्रत्याशी के पांच सवाल

जगदलपुर : 7 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए मतदान को लेकर प्रत्याशियों का चुनाव प्रचार प्रसार धुंआधार तरीके से चल रहा है. सभी प्रत्याशी अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में प्रचार में जुटे हैं. बस्तर संभाग के 12 विधानसभा सीटों पर एक मात्र जगदलपुर विधानसभा सीट सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित है. इस सीट को काफी हाई प्रोफाइल माना जाता है. सभी पार्टी चाहती हैं कि उनका कब्जा इस सीट पर हो. इस सीट पर केवल बीजेपी और कांग्रेस छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद काबिज रहे हैं. इन्हीं दोनों पार्टियों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा था. लेकिन इस बार शायद मुकाबला त्रिकोणीय हो.

जगदलपुर में त्रिकोणीय मुकाबला होने की उम्मीद : छत्तीसगढ़ विधानसभा 2023 के चुनाव में जगदलपुर विधानसभा में आम आदमी पार्टी ने चुनौती पेश की है. ऐसा लग रहा है कि अबकी बार चुनाव में आम आदमी पार्टी अपने प्रतिद्वंदियों को कड़ी टक्कर देगी. चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी विधानसभा के हर क्षेत्र में जनसंपर्क कर रहे हैं. इसी बीच ETV भारत ने जनसंपर्क के दौरान जगदलपुर विधानसभा के आम आदमी पार्टी प्रत्याशी नरेंद्र भवानी से बातचीत की.जिसमें उन्होंने छत्तीसगढ़ की दोनों ही बड़ी पार्टियों से कुछ सवाल पूछे हैं.

22 साल में भी मूलभूत सुविधाओं की कमी : आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी नरेंद्र भवानी ने बताया कि वे मूलभूत मुद्दों को लेकर मतदाताओं तक पहुंच रहे थे. स्थानीय लोग छत्तीसगढ़ राज्य गठन के बाद आज भी मूलभूत समस्याओं से जूझ रहे हैं. नरेंद्र भवानी ने बीजेपी और कांग्रेस को चुनौती देते हुए 5 सवाल किए हैं. जिनमें बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य शामिल हैं.

''दोनों ही पार्टियों की सरकार छत्तीसगढ़ में रही है. लेकिन इन सभी मूलभूत सुविधाएं का हाल बद से बदतर है. इनकी व्यवस्था अभी तक दोनों ही सरकार ने नहीं की है. 22 साल तक ये पूरा नहीं हुआ. अबकी बार फिर 2023 में फिर से दोनों पुरानी चीजों को ठीक करने की बात कह रहे हैं. इन सवालों का जवाब अगर बीजेपी कांग्रेस देती है तो वो जगदलपुर विधानसभा से चुनाव नहीं लड़ेंगे.'' नरेंद्र भवानी, प्रत्याशी आप

Chandameta Chunavi Choupal: नक्सलगढ़ चांदामेटा के ग्रामीणों ने चुनावी चौपाल में की सड़क, पानी की मांग, आदिवासियों की रिहाई की रखी शर्त
Narayanpur Chunavi Chaupal: नक्सलगढ़ में शांतिपूर्ण चुनाव बड़ी चुनौती, जानिए नारायणपुर की जनता की क्या है सरकार से अपेक्षाएं
CG Elections Mega Coverage: छत्तीसगढ़ चुनाव में पहले चरण का रण, 20 सीटों पर ईटीवी भारत संवाददाता तैनात, देखिए इलेक्शन की फुल कवरेज


पैसे देकर भीड़ जुटाने की बात का खंडन : इसके नरेंद्र भवानी ने रुपये पैसे देकर अरविंद केजरीवाल की सभा में भीड़ जुटाने की बात का खंडन किया है. नरेंद्र भवानी के मुताबिक यदि पैसे देकर भीड़ बुलाई गई होती तो विधानसभा चुनाव में प्रचार प्रसार तगड़ा होता. पूरे शहर से लेकर गांव तक बड़े-बड़े बैनर पोस्टर लगे होते. लेकिन आम जनता की यह लड़ाई है. हार जीत की नहीं है. नरेंद्र भवानी के मुताबिक वो जगदलपुर विधानसभा से चुनाव जीत रहे हैं,पूरे प्रदेश के साथ बस्तर में आम आदमी पार्टी की 10 गारंटी काम करेगी.

Last Updated : Oct 31, 2023, 7:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.