ETV Bharat / state

गौरेला पेंड्रा मरवाही में रेलवे अंडर ब्रिज की मांग पर सियासी घमासान

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 9, 2024, 11:38 PM IST

Gaurela Pendra Marwahi गौरेला पेंड्रा मरवाही में रेलवे अंडर ब्रिज की मांग तेज हो गई है. यहां ग्रामीण बीते सात दिनों से हड़ताल पर हैं.अब इनकी मांगों का समर्थन कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने किया है.

Gaurela Pendra Marwahi
गौरेला पेंड्रा मरवाही

गौरेला पेंड्रा मरवाही में रेलवे अंडर ब्रिज की मांग

गौरेला पेंड्रा मरवाही: गौरेला पेंड्रा मरवाही में पश्चिम रेलवे कॉरिडोर का काम तेज गति से जारी है. यहां के धनगवा गांव में ग्रामीण रेलवे लाइन पर रेलवे अंडर ब्रिज बनाने की मांग कर रहे हैं. इसको लेकर लगातार आंदोलन तेज हो गया है. बीते सात दिनों से गांव वाले काम बंद कर हड़ताल कर रहे हैं और रेलवे अंडर ब्रिज बनाने की मांग कर रहे हैं. अब गांव वालों की मांग के समर्थन में कोटा से कांग्रेस विधायक अटल श्रीवास्तव कूद आए हैं.

अटल श्रीवास्तव ने लोगों की मांग का किया समर्थन: कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव धनगवा गांव पहुंचे और बीते सात दिनों से जारी गांव वालों की हड़ताल का समर्थन किया है. उन्होंने इस मसले पर गांव वालों की मांग को जायज बताया है. उन्होंने कहा कि जब तक गांव वालों को अंडर ब्रिज की सुविधा नहीं मिलेगी तक तक वह इनकी लड़ाई लड़ते रहेंगे. गांव वालों के आंदोलन का यह सातवां दिन है.

अंडर ब्रिज गांव वालों की जरूरत: पेंड्रा रोड गेवरा रेलवे कॉरिडोर पर धनगवा गांव के पास रेलवे ट्रैक बनने से गांव दो भागों में बट गया है. जिससे गांव के लोगों को आवाजाही में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसलिए गांव वाले अंडर ब्रिज की मांग कर रहे हैं. ताकि गांव जुड़ा रह सके. रेलवे की निर्माण एजेंसी इरकॉन प्राइवेट लिमिटेड वहां अंडर ब्रिज नहीं बना रही है. जिसको लेकर ग्रामीण आंदोलन कर रहे हैं. बीते सात दिनों से यह आंदोलन चल रहा है.

लोगों को जन आंदोलन के लिए न करें मजबूर: कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने कहा है कि अगर प्रशासन इस मांग को नहीं मानता है तो हम जन आंदोलन करने को मजबूर होंगे. किसी भी कीमत पर ग्रामीणों के साथ अन्याय नहीं होने देंगे. कोई भी योजना बनती है तो इस बात का ध्यान रखना आवश्यक होता है कि ग्रामीणों का असुविधा न हो, कॉरिडोर के निर्माण एजेंसी को यहां पर अंडर ब्रिज बनाना पड़ेगा. इसके लिए जो भी लड़ाई लड़नी पड़ेगी लड़ी जाएगी. इस आंदोलन में मैं गांव वालों के साथ हूं .

गौरेला पेंड्रा मरवाही में रेल अंडरब्रिज की मांग, रेलवे का इनकार,धनगवां के ग्रामीणों ने खोला मोर्चा
छत्तीसगढ़ में नई सरकार बनी लेकिन नहीं रूक रही अवैध धान की तस्करी, इस जिले से आया चौंकाने वाला मामला
CM Bhupesh On Mahadev App बीजेपी राम के नाम पर वोट और नोट दोनों लेती है,महादेव मामला प्लांटेड स्टोरी : सीएम भूपेश बघेल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.