ETV Bharat / state

Congress Candidate KK Dhruv Filed Nomination: आखिर क्यों सबसे पहले केके ध्रुव ने किया नामांकन दाखिल ?

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 21, 2023, 10:19 PM IST

Updated : Oct 21, 2023, 11:14 PM IST

Congress Candidate KK Dhruv Filed Nomination: मरवाही विधानसभा क्षेत्र में खुद का विरोध होता देख कांग्रेस प्रत्याशी केके ध्रुव ने अधिसूचना जारी होते ही पहले दिन नामांकन फार्म खरीदा और भरकर जमा कर दिया. वहीं, क्षेत्र में कांग्रेस ने अन्य नेता केके ध्रुव का टिकट कैंसिल करने की पार्टी से मांग कर रहे हैं.

Congress Candidate KK Dhruv Filed Nomination
केके ध्रुव ने किया नामांकन दाखिल

गौरेला पेंड्रा मरवाही: छत्तीसगढ़ में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं. पहले चरण का मतदान 7 नवंबर को है. जबकि दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को है. इस बीच 20 अक्टूबर को पहले चरण के नामांकन की आखिरी तारीख थी. 21 अक्टूबर शनिवार से दूसरे चरण के मतदान के नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुई है. शनिवार को गौरेला पेंड्रा मरवाही के मरवाही विधानसभा क्षेत्र में 4 प्रत्याशियों ने नामांकन फॉर्म खरीदा है. इनमें एक मरवाही विधायक केके ध्रुव भी हैं. मरवाही विधायक ने शनिवार को फॉर्म खरीद कर अपना नामांकन भी दाखिल कर दिया. जबकि अन्य तीन प्रत्याशियों ने महज फार्म खरीदा है.

विरोध के बीच केके ध्रुव ने दाखिल किया नामांकन:दरअसल, कुछ दिनों पहले से ही मरवाही विधायक के खिलाफ क्षेत्र में विरोध देखने को मिल रहा है. अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता क्षेत्र में विधायक के विरोध में हैं. सब नेताओं ने केके ध्रुव का टिकट कैंसिल करने की मांग को लेकर शुक्रवार को जिला कांग्रेस कार्यालय में ज्ञापन भी सौंपा. क्षेत्र के अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि केके ध्रुव बाहरी हैं. क्षेत्रवासी स्थानीय विधायक की मांग कर रहे हैं. वहीं, इन विरोधों को देखते हुए कांग्रेस प्रत्याशी केके ध्रुव ने शनिवार को फॉर्म खरीदने के बाद फॉर्म भरकर जमा कर दिया.

Marwahi election 2023 मरवाही का महासंग्राम, कांग्रेस को 'ध्रुव' पर भरोसा
Chhattisgarh Elections 2023: मरवाही विधायक केके ध्रुव के खिलाफ आदिवासी समाज
Infighting In Marwahi Congress:गौरेला पेंड्रा मरवाही में दो गुटों में बंटी कांग्रेस, केके ध्रुव की बढ़ी मुश्किलें

बता दें कि मरवाही विधानसभा क्षेत्र से 4 नेताओं ने नामांकन फॉर्म खरीदा है. इनमें गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से ऋतु पन्द्राम, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी से कृष्ण कुमार ध्रुव, बीजेपी से प्रणव कुमार मरपच्ची, हमर राज पार्टी के प्रताप सिंह भानु और कांग्रेस प्रत्याशी केके ध्रुव ने भी नामांकन फॉर्म लिया है. इनमें कांग्रेस प्रत्याशी ने शनिवार को भी फॉर्म जमा कर दिया. वहीं, 30 तक नामांकन दाखिल की अंतिम तिथि है.

Last Updated : Oct 21, 2023, 11:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.