ETV Bharat / state

गरियाबंद: विजयादशमी पर रक्षित निरीक्षक कार्यालय में हुई हथियारों की पूजा

author img

By

Published : Oct 8, 2019, 5:15 PM IST

Updated : Oct 8, 2019, 10:57 PM IST

पुलिस विभाग में शस्त्र पूजा

विजयादशमी के मौके पर पुलिस विभाग में शस्त्र पूजा की गई. मौके पर जिले के तमाम बड़े पुलिस अधिकारी मौजूद रहे.

गरियाबंद: विजयादशमी पर एसपी एमआर आहिरे और एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर के साथ सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और जवानों ने हथियारों की पूजा की. इस दौरान पिस्टल से लेकर हैंड ग्रेनेड के साथ सभी हथियारों की पूजा की गई. मां दुर्गा के हवन पूजन के बाद अस्त्रों की पूजा की गई.

विजयादशमी पर रक्षित निरीक्षक कार्यालय में हुई हथियारों की पूजा

विजयादशमी पर रक्षित निरीक्षक कार्यालय में हथियारों की पूजा की गई. जहां 30 से ज्यादा हथियारों की पूजा की गई. प्रमुख रूप से पिस्टल, इंसास, एसएलआर, एलएमजी, एके-47, तलवार, ग्रेनेड, लांचर समेत बहुत से हथियार रखे गए थे. इन हथियारों के साथ मां दुर्गा की भी पूजा की गई. मौके पर एसपी एमआर आहिरे, एएसपी सुखनंदन राठौर के साथ आरआई उमेश राय, डीएसपी टीआर कंवर, एसडीओपी संजय ध्रुव समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे.

एसपी एमआर आहिरे ने बताया कि यह परंपरा वर्षों से चली आ रही है. विजयादशमी के दिन पुलिस विभाग अस्त्र-शस्त्र की पूजा करता है.

Intro:विजयदशमी पर एसपी आहिरे ने की मां दुर्गा के साथ हथियारो की पुजा,

गरियाबंद---नक्सलियो से लडते समय हथीयार जवानो का पुरा साथ दे, जवानों की रक्षा करें, विजय दिलाएं, इन्ही कामनाओ के साथ गरियाबन्द के एस पी एम आर आहिरे तथा एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर के साथ सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों एवं सैकडो जवानो ने दशानन दहन के पहले विजयदशमी पर्व पर हथीयारो की पुजा कि इस पुजा मे पिस्टल से ले कर ग्रेनेड लांचर तक सभी हथीयार रखे गये थे जिन्हे एस पी श्री आहिरे ने मौली धागा बंधा गरियाबंद पुलिस के रक्षित निरीक्षक कार्यालय में विजय दशमी कि दोपहर अस्त्र.शस्त्र की पूजा विधि.विधान से पंडीत ने करवाई इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने मां दुर्गा के छायाचित्र की पूजा.अर्चना कर हवन पूजन का कार्यक्रम संपन्न किया जिसके बाद अस्त्र.शस्त्रों की पूजा की गई,

Body:गरियाबन्द मे आज विजयदसमी पर आज रक्षित निरीक्षक कार्यालय मे हथीयारो कि पुजा कि गयी जिसमे 30 से अधिक हथीयारो कि पुजा कि गयी जिसमें प्रमुख रूप से पिस्टल इंसास एसएलआर एलएमजी एके-47 तलवार ग्रेनेड लांचर समेत कई किस्म के हथियार रखे गए थे जिनके बीच में माता दुर्गा की प्रतिमा रखी गई थी एस पी एम आर आहिरे ए एस पी सुखनंदन राठौर के साथ आर आई उमेश राय डीएसपी टी आर कवर एसडीओपी संजय ध्रुव समेत कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने श्क्ती की प्रतिक माता दुर्गा के चित्र के साथ हथीयारो कि पुजा अर्चना करते हुए उनमे मौली धागा बांधा और कामना कि कि उनके अस्त्र सस्त्र सदैव तैयार रहें और जरूरत के समय उनका साथ दे महत्वपुर्ण बात यह है कि यह क्षेत्र नक्सल प्रभावित है जिसके कारण वे चाहते है कि अस्त्र सस्त्र सदैव सु-वयव्स्थीत रहे.एसपीएमआर आहिरे ने इस संबंध में बताया कि यह परंपरा रही है कि विजयदशमी के दिन पुलिस विभाग अनपने अस्त्र सस्त्रो कि पुजा देवी मा दुर्गा के साथ कि जाती है. इसका निर्वाह आज गरियाबंद रक्षित निरीक्षक कार्यालय में किया गया इसके अलावा सभी वाहनों और अन्य चीजों की पूजा अर्चना की गई
प्रशि. डी.एस.पी. टी आर कवर, एसडीओपी संजय ध्रुव र. नि. उमेश राय, समेत सैकड़ों जवान उपस्थित रहे।Conclusion:बाइट एम आर आहिरे एसपी गरियाबंद
Last Updated :Oct 8, 2019, 10:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.