ETV Bharat / state

गरियाबंद में जागरूकता अभियान चला लोगों को दी जा रही यातायात नियमों की जानकारी

author img

By

Published : Sep 16, 2020, 4:07 PM IST

गरियाबंद में यातायात पुलिस सड़क सुरक्षा के लिए एक हफ्ते जागरूकता अभियान चला रही है. जिसके तहत लोगों को यातायात के नियमों की पूरी जानकारी दी जा रही है.

Traffic police conducting awareness campaign in Gariaband
यातायात पुलिस गरियाबंद में चला रही जागरूकता अभियान

गरियाबंद: जिला पुलिस यातायात सुरक्षा के लिए एक हफ्ते का जागरूकता अभियान चला रही है, ताकि लोगों को नियमों की पूरी जानकारी हो सके और यातायात को सुगम और सुरक्षित बनाया जा सके. जिले के एसपी भोज रामपटेल, एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर और RI उमेश राय के निर्देशन में 13 सितंबर से 19 सितंबर तक गरियाबंद यातायात सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है.

गरियाबंद जिला मुख्यालय में बैनर, पोस्टर और साउंड सिस्टम के माध्यम से यातायात नियमों से संबंधित सभी प्रकार के वाहन चलाने वालों को रोककर नियमों के बारे में बताते हुए पंपलेट भी वितरित किया जा रहा है. साथ ही भविष्य में गलतियां न करने की समझाइश भी दी जा रही है. वहीं लोगों को बताया जा रहा है कि हेलमेट पहने बिना दुपहिया वाहन नहीं चलाना चाहिए, बाइक पर तीन सवारी न जाएं, चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट लगाकर ही वाहन चलाएं, नशे की हालत में वाहन न चलाएं, वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग न करें, रोड किनारे पार्किंग न करें, ओवरटेक करते समय यातायात नियमों का विशेष ध्यान रखें, वाहन चलाते समय आवश्यक दस्तावेज लाइसेंस बीमा, आरसी बुक और अन्य पोस्ट साथ जरूर रखें. साथ ही लोगों को रोककर यातायात के नियमों की जानकारी दी जा रही है.

पढ़ें: बेमेतरा: हाई-वे पेट्रोलिंग वाहन को एसपी ने दिखाई हरी झंडी

इस संबंध में जिले के यातायात प्रभारी रक्षित निरीक्षक उमेश राय का कहना है कि इस अभियान का उद्देश्य यातायात को सुगम सुरक्षित निर्माण बनाना है. यह तभी संभव है जब यातायात संसाधनों का उपयोग करने वाले इस के नियमों की पूरी जानकारी रखें और उसका पालन भी करें. इसके प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इसके साथ ही रक्षित निरीक्षक उमेश राय ने लोगों से यातायात को सुगम बनाने के लिए जिला पुलिस के सहयोग की अपील की है. इस जागरूकता अभियान में प्रमुख रूप से देवेंद्र वर्मा, प्रधान आरक्षक धर्मेंद्र ठाकुर, नीरज सोनी, वीरेंद्र पटेल, संजय टंडन, राजेश अनंत पन्नालाल और संतोष ध्रुव सहयोग प्रदान कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.