ETV Bharat / state

गरियाबंद: मारपीट के आरोप में फरार तीन आरोपियों को राजिम पुलिस ने किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Jul 25, 2020, 10:04 PM IST

राजिम पुलिस ने तीन फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपी पर एक 54 साल के व्यक्ति को जान से मारने की कोशिश का आरोप है. तीनों आरोपी 4 महीने से फरार चल रहे थे, लेकिन पुलिस ने तीनों को धर दबोचा है.

rajim-police-arrested-three-absconding-accused-in-gariyaband
तीन फरार आरोपी गिरफ्तार

गरियाबंद: राजिम थाना क्षेत्र में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने हत्या के प्रयास करने वाले तीन फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने बीते महीने भाठापारा बकली गांव में एक 54 साल के व्यक्ति को जान से मारने का प्रयास किया था. पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस तीनों आरोपियों की तलाश कर रही थी, जिसके बाद पुलिस ने मुखबिर के सूचना पर तीनों को धर दबोचा है.

प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू ने किया गरियाबंद का दौरा, अधिकारियों से मांगी प्रोग्रेस रिपोर्ट

पुलिस के मुताबिक भाठापारा बकली में 21 मार्च 2020 को खेमचंद सतनामी के साथ गाली गलौच, प्लास्टिक की कुर्सी, हाथ मुक्का, लात घूंसा से मारपीट किया था, जिससे पीड़ित को कई जगह चोटें आई थी. आरोपी 4 महीने से फरार थे, लेकिन लॉकडाउन में पुलिस आरोपियों को पड़ने में कामयाब रही है.

गरियाबंद: मूसलाधार बारिश से लोगों के खिले चहरे, गली-मोहल्लों में भरा पानी

तीनों आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि आरोपियों के मिलने की संभावित स्थानों में लगातार पतासाजी की जा रही थी, जिसके बाद मुख्य आरोपी मुन्ना कुर्रे को गिरफ्तार किया गया. मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद अन्य साथियों को भी सलाखों के पीछे पहुंचा दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.