गरियाबंद में सालों से नदारद हैं शिक्षक फिर भी क्यों नहीं हो रही है कार्रवाई ?

author img

By

Published : Jul 15, 2021, 2:24 PM IST

Updated : Jul 15, 2021, 2:53 PM IST

No action is being taken on teachers absent in Gariaband for years

गरियाबंद के देवभोग में सालों से टीचर्स स्कूल नहीं आ रहे हैं. जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है. यहां के जामगांव में 4 साल से टीचर्स स्कूल नहीं पहुंच रहे हैं. मामले में हैरान करने वाली बात ये है कि स्कूल से गायब टीचर्स पर किसी तरह की कार्रवाई भी नहीं हुई है.

गरियाबंद: जिले के देवभोग विकासखंड में 4 शिक्षक सालों से नदारद हैं. लेकिन बड़ी बात ये है कि इन पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. ग्रामीण अपने बच्चों का भविष्य खराब होता देख परेशान हैं. प्रशासन से मिन्नतें कर रहे हैं कि अगर वह नहीं तो दूसरे शिक्षक भेज दीजिए. लेकिन सरकारी रिकॉर्ड में उस स्कूल के नाम से शिक्षक होने की जानकारी होने के चलते वहां दूसरे शिक्षक की व्यवस्था नहीं की जा रही है.

गरियाबंद में सालों से नदारद शिक्षकों पर नहीं हो रही कार्रवाई

बुधवार को जामगांव पहुंचे SDM अनुपम आशीष टोप्पो से ग्रामीणों ने इसकी शिकायत भी की. ग्रामीणों ने अपनी शिकायत में बताया कि उनके गांव में पदस्थ व्याख्याता निशा ठाकुर 27 महीने से स्कूल नहीं आ रही है. स्कूल के प्रिंसिपल और इंग्लिश के टीचर भी महीनों से स्कूल नहीं आ रहे हैं. जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है. ऐसे ही मामले कुम्हड़ई कलां मिडिल स्कूल, धौराकोट मिडिल सुकुल, खोखसरा मिडिल स्कूल और दहीगांव प्रायमरी स्कूल से भी जुड़े हैं. यहां के एक-एक शिक्षक भी सालों से नदारद है.

गायब टीचर्स पर नहीं हुई कोई कार्रवाई

मामले में हैरान करने वाली बात ये हैं कि BEO भी शिक्षकों के नदारद रहने से वाकिफ होने की बात स्वीकार रहे हैं. लेकिन शिकायत मिलने के सालभर बाद भी BEO ने उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की.

कोरोना की तीसरी लहर: बच्चों के लिए आयुर्वेदिक कॉलेज के कैंपस में खोला गया स्पेशल हॉस्पिटल, रहेंगे ये इंतजाम

शिक्षा के क्षेत्र में नौकरी मिलते समय तो कई शिक्षक दूरस्थ इलाकों में काम करने की हामी भर देते हैं. मगर इसके बाद किसी जुगाड़ से राजधानी या जिला मुख्यालय के आसपास ही ड्यूटी करना चाहते हैं. इस फेरे में बहुत से शिक्षकों का वेतन कहीं और से और ड्यूटी कहीं और जैसी स्थितियों से ग्रामीण परेशान रहते हैं. बच्चों के भविष्य को लेकर चिंतित बने रहते हैं. अब देखना होगा कि इन 4 शिक्षकों पर क्या कार्रवाई होती है.

Last Updated :Jul 15, 2021, 2:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.