ETV Bharat / state

गरियाबंद: महिला की हत्या के आरोप में प्रेमी गिरफ्तार

author img

By

Published : Jan 3, 2021, 1:34 PM IST

ACCUSED
आरोपी

गरियाबंद जिले के चिंगरापगार के जंगल में कुछ दिनों पहले एक महिला की लाश मिली थी. पुलिस ने महिला की हत्या की गुत्थी सुलझा ली है. आरोपी कोई और नहीं बल्कि महिला का प्रेमी ही निकला.

धमतरी: गरियाबंद जिले के चिंगरापगार के जंगल में मिली महिला की लाश की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. मृतका की शिनाख्त ममता साहू के रूप में हुई थी जो करेली बड़ी चौकी के बेलौदी गांव की निवासी थी. महिला की हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. उसका प्रेमी ही हत्यारा निकला. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

जंगल में लाश मिलने के बाद पुलिस ने मृतका की फोटो आसपास के थाने भेजी. जिसके बाद मृतका की शिनाख्त हो पाई. मामले की जांच के लिए पुलिस ने टीम बनाई और सरगर्मी से आरोपी की तलाश में जुट गई. हर संदिग्ध से पूछताछ की गई. इसी दौरान करेली बड़ी पुलिस को सूचना मिली कि मृत महिला का गांव में ही एक प्रेमी है. पुलिस प्रेमी को पूछताछ के लिए थाने लाई. कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया.

आरोपी को करती थी ब्लैकमेल
चौकी प्रभारी लल्ला सिंह राजपूत ने बताया कि मृतका अपने प्रेमी पुरूषोत्तम साहू से आए दिन रुपयों की मांग करती थी. जब आरोपी उसे पैसे देने से इंकार कर देता था, तो मृतका उसे झूठे आरोपों में फंसाने की धमकी देती थी. जिसके चलते उसका प्रेमी बहुत परेशान था.

पढ़ें- पत्नी की हत्या के आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ऐसा दिया घटना को अंजाम

29 दिसंबर को दोनों ने घूमने की योजना बनाई. आरोपी ने महिला को बाइक में बैठाया और चिंगरापगार के जंगल ले गया. करीब दोपहर 2 बजे पहाड़ी से नीचे उतरते समय महिला ने अपने प्रेमी से 20 हजार रुपये की मांग की. योजना के तहत आरोपी घर से सब्जी काटने का चाकू लेकर आया था. आरोपी ने ठान ली थी कि अगर महिला फिर से पैसे की मांग करेगी तो वो उसकी हत्या कर देगा.

लाखों रुपए मांग चुकी थी मृतका

महिला के पैसे की मांग करते साथ ही दोनों में विवाद हुआ और आरोपी ने महिला का गला चाकू से रेत दिया.दोनों के बीच पिछले एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. आरोपी ने बताया कि महिला अब तक उससे करीब 1 लाख रुपए मांग चुकी थी और आए दिन पैसों की मांग करती थी. मामला गरियाबंद कोतवाली में दर्ज होने के कारण आरोपी पुरूषोत्तम साहू को गरियाबंद पुलिस के हवाले कर दिया गया है. आरोपी को पकड़ने में बड़ी करेली चौकी प्रभारी लल्ला सिंह राजपूत, प्रधान आरक्षक दीनू मार्कडेय,आरक्षक मनोहर गायकवाड़, बलराम सिन्हा की अहम भूमिका रही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.