ETV Bharat / state

गरियाबंद में नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ का आरोपी युवक गिरफ्तार

author img

By

Published : Apr 14, 2021, 10:13 PM IST

नाबालिक लड़की से छेड़छाड़ का आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पॉस्को एक्ट के तहत युवक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

Accused arrested of molesting minor girl
लड़की से छेड़छाड़ का आरोपी युवक गिरफ्तार

गरियाबंद: नाबालिक लड़की से छेड़छाड़ का आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. लड़की के परिजनों ने युवक के खिलाफ अपराध दर्ज कराया है. पुलिस ने मनचले युवक को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया. जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है.

घटना सोमवार शाम की है. मैनपुर थाना क्षेत्र धवलपुर निवासी कुलेश्वर बारले पर आऱोप है कि उसने 12 अप्रैल की रात घर के बाहर बैठी एख नाबालिक लड़की से छेड़छाड़ किया है. घर के बाहर बैठी लड़की को अश्लील इसारे कर रहा था. लड़की ने इसका विरोध किया. विरोध करते हुए उसने परिजनों को आवाज लगाई, चिल्लाने पर लड़की की दादी बाहर आई. दादी को देखते ही युवक मौके से फरार हो गया.

बिलासपुर: युवती से छेड़छाड़ का आरोपी गिरफ्तार

परिजनों ने दर्ज कराई रिपोर्ट

लड़की के परिजनों ने मैनपुर थाना पहुंचकर युवक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. मैनपुर थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह श्याम ने मामले पर त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक को धवलपुर से गिरफ्तार कर लिया. पॉस्को एक्ट के तहत युवक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. आरोपी को फिलहाल 15 दिन की रिमांड पर जेल भेजा गया है.

परिवार की खामोशी बनी थी आरोपी की ताकत

जानकारी के मुताबिक आरोपी पहले भी लड़की से छेड़छाड़ किया करता था. लेकिन परिवार लोकलाज की डर से रिपोर्ट नहीं दर्ज करा रहा था. ऐसे में आरोपी के हौसले बुलंद हो गए थे. आरोपी ने लड़की से उसके घर के सामने छेड़छाड़ शुरू कर दी जिसके बाद परिजनों ने पुलिस में मामला दर्ज कराया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.