ETV Bharat / state

तीन दिनों से गांव में घूम रहा तेंदुआ, 2 मवेशियों को किया घायल

author img

By

Published : Nov 1, 2019, 3:03 PM IST

Updated : Nov 1, 2019, 4:21 PM IST

खरहरी गांव में वन विभाग की लापरवाही से जानवरों के साथ ग्रामीण तेंदुए के आतंक का शिकार हो रहे हैं.

गांव में तेंदुए का आतंक

गरियाबंद: परसूली वन परिक्षेत्र के खरहरी गांव में तेंदुए का आतंक देखने को मिला. बीते 3 दिनों में तेंदुए ने जहां 2 मवेशियों पर हमला किया, वहीं तीन लोगों को भी दौड़ा चुका है.

ग्रामीण तेंदुए के आतंक का शिकार हो रहे हैं

गांव में दिखा तेंदुए का दहशत
3 दिन से गांव में तेंदुए की भारी दहशत है, लेकिन वन विभाग इसे लेकर गंभीर नजर नहीं आ रहा है. कल शाम काफी बुलाने पर कुछ कर्मचारी पहुंचे जरूर थे, लेकिन जिन लोगों को तेंदुए ने दौड़ाया था, उनका नाम लिखकर चले गए. आज सुबह तेंदुए ने गांव के एक बुजुर्ग महिला पर हमले का प्रयास किया. इसके बाद ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हुई और तेंदुए को घेर लिया.

पढ़े:इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर CRPF के जवानों ने किया रक्तदान

वन विभाग हुआ सक्रिय
इस घटना की सूचना मिलने के बाद वन विभाग जागा और घटनास्थल पर रेंजर पहुंचे. अगर वन विभाग कल सक्रिय हो गया होता तो, तेंदुआ गांव के इतने भीतर नहीं घुसता. बहरहाल, रेंजर ने पिंजरा लगाकर तेंदुए को पकड़ने की बात कही है.

Intro:गरियाबंद-- सड़क परसूली वन परिक्षेत्र के खरहरी गांव में तेंदुआ घरों में घुस रहा है बीते 3 दिनों में 2 मवेशियों पर जहां तेंदुआ हमला कर चुका है वहीं तीन लोगों को भी दौड़ा चुका है आज सुबह एक वृद्ध महिला ने जैसे ही अपने घर का पिछला दरवाजा खोल कर बाहर निकली तेंदुआ उसके करीब आने लगा सौभाग्य से महिला के हाथ में हंसी आ नामक औजार था महिला तेंदुए को डराते हुए वापस घर में घुस गई इसके पहले कल शाम गांव की गली में तेंदुआ एक बालिका को दौड़ा चुका था वही परसों रात तेंदुआ गांव के स्कूल के ठीक बगल में स्थित घर के एक बछड़े को पकड़कर ले जाने के प्रयास में था बछड़े की छटपटाहट की आवाज सुनकर ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई शोरगुल करने पर 3 वा भाग खड़ा हुआ इसके अलावा गांव के ग्रामीणों का कहना है कि गांव के कई आवारा मवेशी गायब हैं वहीं कई कुत्ते भी नजर नहीं आ रहे हैं संभवत तेंदुआ इन्हें अपना शिकार बनाने का आदी हो चुका है यही कारण है कि 3 दिन बीतने के बाद भी तेंदुआ जंगल में नहीं जा रहा है और गांव के अगल-बगल बना हुआ है गांव में तेंदुए की दहशत का आलम यह है कि किसानी कार्यक्रम पर होने के बावजूद आज किसान फसल काटने खेत नहीं गए




Body:खरहरी गांव में आज सुबह उस वक्त विचित्र स्थिति बन गई जब महिला को दौड़ाने के बाद तेंदुए को ग्रामीणों ने घेर लिया इसके बाद झाड़ियों में छिपा तेंदुआ अब तक बाहर नहीं आया है


।। गरियाबंद जिले में हिंसक वन्यजीवों और ग्रामीणों के बीच संघर्ष एक बार फिर प्रारंभ हो गया है जंगलों में शिकार की भारी कमी होने के चलते अब वन्यजीव जंगल से बाहर आकर गांव के आसपास शिकार तलाशते भटकते नजर आ रहे हैं ऐसे में कई बार लोगों से आमना-सामना होने पर विचित्र स्थिति बनती है ऐसा ही कुछ हालात गरियाबंद जिले के खारी गांव में इस वक्त बने हुए हैं






Conclusion:3 दिन से गांव में तेंदुए की भारी दहशत है लेकिन वन विभाग इसे लेकर गंभीर नजर नहीं आ रहा है कल शाम काफी बुलाने पर कुछ 1 कर्मचारी पहुंचे जरूर थे मगर जिन लोगों को तीनों ने दौड़ाया था उनका नाम लिखकर चले गए आज सुबह 3:00 व गांव के एक बुजुर्ग महिला पर हमले का प्रयास किया इसके बाद ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हुई और तेंदुए को घेर लिया एक झाड़ी में छिपकर तेनुआ अपनी जान बचाए हुए हैं और चारों तरफ लोगों की भीड़ ने उसे घेर रखा था इस घटना की सूचना मिलने के बाद वन विभाग जागा और घटनास्थल पर रेंजर पहुंचे तब जाकर लोगों को तेंदुए से दूर करने का प्रयास प्रारंभ हुआ लोगों में इसे लेकर खासा आक्रोश है उनका कहना है कि अगर वन विभाग कल सक्रिय हो गया होता तो गांव के इतने भीतर तेंदुआ नहीं घुसता बरहाल रेंजर ने पिंजड़ा लगाकर तेंदुए को पकड़ने की बात कही है

121 ग्रामीणों के साथ एवं बाइट रेंजर अरुण सोम
Last Updated : Nov 1, 2019, 4:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.