ETV Bharat / state

भिलाई में बीजेपी की सभा मे पत्थरबाजी, अजय चंद्राकर ने की निंदा, कांग्रेस पर लगाए आरोप

author img

By

Published : Dec 19, 2022, 11:24 PM IST

भाजपा इन दिनों दुर्ग जिले में कांग्रेस हटाओ छत्तीसगढ़ बचाओ के नारे remove congress save chhattisgarh के साथ जगह जगह रैली और आम सभा कर रही है. Stone pelting at BJP program जिसमें कांग्रेस को जमकर भाजपा के नेता आड़े हाथों लेते हुए राज्य सरकार और शहर की सरकारों पर बरस रहे हैं. आज इसी कड़ी में दुर्ग के सुपेला के गदा चौक में बीजेपी की आम सभा थी. आम सभा में पूर्व मंत्री और कुरूद से विधायक अजय चंद्राकर मौजूद थे उनके साथ जिले के तमाम नेता भी मंच पर मौजूद थे इसी बीच अचानक सभा में पत्थरबाजी होने लगी. bhilai news update

Stone pelting in BJP program
बीजेपी की आम सभा में पत्थरबाजी

बीजेपी की आम सभा में पत्थरबाजी

भिलाई: फिलहाल पत्थर किसने चलाई और क्यों चलाई यह पता नहीं चल पाया है. Stone pelting at BJP program लेकिन बड़े बड़े पत्थर मंच पर नेताओं की टेबल पर आ गिरे. जिसके बाद भाजपा के नेताओं ने कांग्रेस पर आरोप लगाए. भाजपा नेताओं का कहना था कि भाजपा लगातार राज्य सरकार की विफलताओं को आम जनता के बीच लेकर जा रही है. उनसे मुलाकात कर रही है और भाजपा को इसका अच्छा प्रतिसाद भी मिल रहा है. जिससे कांग्रेस पार्टी घबरा गई है और अब भाजपा की इस सभा को विफल करने के लिए पत्थरबाजी पर उतारू है. पत्थरबाजी में किसी भी नेता को चोट तो नहीं आई है. Stone pelting at BJP program In bhilai लेकिन फिलहाल पत्थरबाजी की घटना के बाद इलाके में माहौल गरमा गया है. bhilai news update

यह भी पढ़ें: Pathan Film Controversy भाजपा के हीरो सांसद विधायक भगवा पहनकर डांस कर रहे: भूपेश बघेल

बीजेपी नेताओं ने पीएम आवास योजना के हितग्राहियों से की थी मुलाकात: इससे पहले 14 दिसंबर को भाजपा के बड़े नेताओं में शुमार अजय चंद्राकर , रामविचार नेताम,और भूपेंद्र सवन्नी ने दुर्ग का दौरा किया था. इस दौरान रिसाली में बन रहे प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों से भी उन्होंने मुलाकात की थी. उनसे योजना के विषय मे बातचीत की थी. पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कांग्रेस सरकार के चार साल के कार्यकाल के प्रदेश के इतिहास का डार्क ऐज बताया था. लगातार बीजेपी कांग्रेस सरकार पर हमला कर रही है. 14 दिसंबर को अजय चंद्राकर ने आरक्षण के मुद्दे पर भी बेबाक रूप से अपना पक्ष रखते हुये कहा 50 प्रतिशत से अधिक के आरक्षण के सभी मामले न्यायलय के पास है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.