ETV Bharat / state

Satta King In Durg: महादेव एप का दो पैनल ध्वस्त, दुर्ग-बिलासपुर और विशाखापट्टनम से 18 सटोरिए गिरफ्तार

author img

By

Published : Jun 26, 2023, 5:43 PM IST

Satta King In Durg दुर्ग पुलिस ने दो दिन के भीतर ही महादेव एप के दो और पैनल को ध्वस्त करते हुए 18 सटोरियों को गिरफ्तार किया है. सटोरिए दुर्ग के साथ ही बिलासपुर और विशाखापट्टनम के गिरफ्तार किए गए हैं. इसके पास से करोड़ों के लेनदेन का ब्योरा भी मिला है.

police destroyed two panel of mahadev app
महादेव एप का दो पैनल ध्वस्त

दुर्ग: ऑनलाइन महादेव एप के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दुर्ग पुलिस ने दो दिन के भीतर तीन पैनल को ध्वस्त करते हुए 18 सटोरियों को गिरफ्तार किया है. 24 जून को दुर्ग पुलिस ने महादेव एप के एक पैनल को ध्वस्त करते हुए 5 सटोरियों को गिरफ्तार किया था. इनसे मिले इनपुट के आधार पर पुलिस ने बिलासपुर और विशाखापट्टनम में दो और पैनल ध्वस्त कर 13 सटोरियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास के 6 लैपटॉप 46 मोबाइल फोन समेत अलग अलग बैंक के एटीएम कार्ड, चेक बुक और बैंक पासबुक सहित अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज को बरामद हुए हैं. इतना ही नहीं इनके पास से करोड़ों के लेनदेन का भी हिसाब किताब मिला है.

जामुल से पकड़े गए सटोरियों ने खोला था राज: जामुल पुलिस ने 24 जून को ऑनलाइन सट्टा एप के पांच ऑपरेटरों को पकड़ा था. पकड़े गए सटोरिए ऑनलाइन सट्टा एप के इस ब्रांच को लोटस 365 और लोटस 365 विन बुक 46 के नाम से चला रहे थे. सभी सटोरियों के अकाउंट को फ्रीज करने के बाद तफ्तीश में अन्य आरोपियों के बारे में भी जानकारी मिली. इसी के आधार पर पुलिस ने बिलासपुर और विशाखापट्टनम में कार्रवाई की.

mahadev app in chhattisgarh
महादेव एप का दो पैनल ध्वस्त

जामुल में आम्रपाली सोसाइटी में कुछ अनजान युवकों का लगातार आना जाना और जमावड़ा लगा रहता है. पुलिस ने युवकों की निगरानी रखने के लिए एक टीम का गठन किया. जिसके बाद पता चला कि ऑनलाइन महादेव सट्टा एप का खेल चल रहा है. लोटस ऑनलाइन सट्टा एप ब्रांच के 2 पैनल लोटस 365 विन और लोटस 365 इन के नाम से पैनल संचालित किया जा रहा था. इसके बाद पुलिस ने दबिश देकर 5 आरोपियों अमित राजभर, विशाल राय, गुड्डू राजा, दीपक साव और सुनील सिंह को गिरफ्तार किया. पांचों आरोपी दुर्ग के ही रहने वाले हैं. इनके पास से महादेव ऑनलाइन एप्प के महत्वपूर्ण मोबाइल नंबर भी पुलिस को हाथ लगे. -शलभ सिन्हा, दुर्ग एसपी

kanker news: आईपीएल सट्टा खिलाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, 83 लाख के लेनदेन का खुलासा
Online betting in Bhilai: ऑनलाइन सट्टा के लिए फर्जी खाता खुलवाने का मामला, आरोपी गिरफ्तार
Durg crime news :महादेव सट्टा एप पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, बालाघाट से दबोचे गए आरोपी

इस तरह पुलिस की गिरफ्त में आए सटोरिए: जामुल में पकड़े गए आरोपियों से जानकारी मिली कि बिलासपुर के सरकंडा में फ्लैट में 2 और पैनल का संचालन किया जा रहा है. इसके बाद दुर्ग और बिलासपुर की संयुक्त टीम ने दबिश देकर 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने महादेव एप्प और रेड्डी बुक पैनल को ध्वस्त करने में सफलता पाई. पुलिस ने बिलासपुर से शैलेंद्र सिंह, जसवंत सिंह, रोशन सिंह, निलेश कुमार, मनीष टारोन, भूपेंद्र कुमार और दीपक को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 4 लैपटाप, 23 मोबाइल सहित अलग अगल बैंको के एटीएम, चेकबुक और पासबुक भी मिले हैं.

mahadev app in chhattisgarh
महादेव एप का दो पैनल ध्वस्त

बिलासपुर के बाद विशाखापट्टनम में पकड़े गए सटोरिए: बिलासपुर में कार्रवाई के बाद पुलिस को नया क्लू मिला. जानकारी मिली कि भिलाई के कुछ लड़के विशाखापट्टनम के मिथिलापुर कॉलोनी के मधुरवाड़ा में किराए का मकान लेकर ऑनलाइन सट्टे का संचालन कर रहे हैं. इस पर एक टीम विशाखापट्टनम रवाना की गई. टीम ने मकान में दबिश देकर 6 आरोपियों पिंटू राय, प्रशांत कोरी, विकास साहू, सौरभ जायसवाल, रोहित रोहरा और जगदीश कोनाताला को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपी भिलाई के रहने वाले हैं. आरोपियों के पास से 1 लैपटाप, 10 मोबाइल सहित अलग अगल बैंको के एटीएम, चेकबुक और पासबुक मिले हैं. आरोपी रेड्डी अन्ना ऑनलाइन सट्टे का संचालन कर रहे थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.