ETV Bharat / state

महंगे शौक ने बना दिया चोर, 15 चोरी के मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Oct 12, 2019, 8:29 PM IST

पुलिस ने किया 5 आरोपियों को गिरफ्तार

शहर में लगातार बढ़ती चोरी की वारदातों का खुलासा करते हुए पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने 15 चोरी के मामले का भी खुलासा किया है. मामले में एक आरोपी अभी भी फारार बताया जा रहा है.

दुर्ग: भिलाई के नेवई थाना और भिलाई नगर थाना क्षेत्र में हो रही लगातार चोरी की वारदातों का खुलासा करते हुए पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने करीब 15 चोरी के मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, वहीं मामले में एक आरोपी अब भी फरार बताया जा रहा है.

पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी के जेवरात और नकद सहित करीब 6 लाख रुपये का सामान जब्त किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी अपने महंगे शौक को पूरा करने के लिए चोरी की वारदात को अंजाम देते थे.

चोरी के सामना बरामद
चोरी के सामना बरामद

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली थी कि क्षेत्र में कुछ लड़के हैसियत से ज्यादा खर्च कर रहे हैं. इसपर पुलिस ने सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसपर सभी ने चोरी की वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की है.

पढ़े: रायपुर का रहने वाला है पकड़ा गया आतंकी, सिमी के लिए करता था काम: पुलिस

आरोपियों ने बताया कि क्षेत्र के सुने मकान उनके निशाने पर होते थे. चोर गिरोह का मुख्य सरगना मोनेश साहू और आलोक कतलम को बताया गया है. जो अपने साथी राहुल ठाकुर, लीमेश ठाकुर और मयंक ठाकुर के साथ चोरी की वारदात को अंजाम देता था. चोरी के जेवरात मोरोदा के ज्वेलरी दुकान में काम करने वाले महेश सोनी को बेचा जाता था.

Intro:भिलाई के नेवई थाना और भिलाई नगर थाना के सेक्टर क्षेत्र में हो रही लगातार चोरियों ने जहाँ पुलिस की नींद उड़ा दी थी अब वही पुलिस ने चैन की सांस ली है। पुलिस ने लगभग 15 चोरियों के मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है वही इस मामले में एक आरोपी अब भी फरार है। Body:पुलिस ने इनके पास से चोरी के ज़ेवरात और नगद समेत लगभग 6 लाख का माल बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक ये आरोपी अपने शौक को पूरा करने चोरियों की वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि क्षेत्र के कुछ लड़के हैसियत से ज्यादा खर्च कर रहे जिस पर पुलिस ने संदिग्धों को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की जिस पर उन्होंने अपराध को अंजाम देना स्वीकार कर लिया। Conclusion:आरोपियों के निशाने पर आसपास के क्षेत्र के सुने मकान होते थे और मौका पाकर ही अपनी वारदात को अंजाम देते थे। चोर गिरोह का मुख्य सरगना मोनेश साहू और आलोक कतलम है जो अपने साथी राहुल ठाकुर, लीमेश ठाकुर और मयंक ठाकुर के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया करते थे और चोरी का माल को मरोदा के ज्वेलर्स में काम करने वाले महेश सोनी को खपाते थे। मामले में पुलिस ने सभी 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है वही आलोक कतलम अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। पुलिस को आशंका है कि आरोपी आलोक की गिरफ्तारी के बाद और भी खुलासे हो सकते है।

बाईट :- रोहित झा,एएसपी,दुर्ग शहर

कोमेन्द्र सोनकर, दुर्ग
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.