ETV Bharat / state

कुम्हारी हत्याकांड: छोटे भाई समेत उसके दो साथियों को हिरासत में लेकर पूछताछ

author img

By

Published : Oct 1, 2022, 12:20 AM IST

Police solved Kapsada village murder mystery कुम्हारी थाना क्षेत्र के कपसदा गांव में एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या के मामले में पुलिस छोटे भाई समेत उसके दो साथियों को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ कर रही है. इस मामले पुलिस जल्द खुलासा करने का दावा कर रही है. एक ही परिवार के पति -पत्नी और दो बच्चों की हत्या हुई थी.

Police solved Kapsada village murder mystery
Police solved Kapsada village murder mystery

कुम्हारी के अकोला रोड के कपसदा गांव के एक बाड़ी में ओडिशा से आकर किराए की बाड़ी में काम करने वाले दंपति और दो मासूम बच्चों को निर्मम हत्या कर दी गई. जिसमे भोलानाथ यादव,पत्नी नैला यादव, बेटा परमद यादव और बेटी मुक्त यादव के रूप में शिनाख्त हुई मृतक सभी बाड़ी में रहते थे. घटनास्थल में जिस तरह चारो का शव पड़ा मिल है, उससे अंदाज लगाया जा सकता है पहले भोलानाथ, फिर उसकी पत्नी और फिर दो मासूम बच्चों को टांगिया से वार कर मौत की घाट उतारा है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भोलानाथ यादव अपने घर के आलमारी में लाखो रुपए रखा हुआ था, जिसे आरोपियों द्वारा लूट कर फरार हो गए थे. जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है. पुलिस इस मामले में 3 संदिग्ध को हिरासत में लेकर पुछताछ कर रही है. पुलिस ने एक संदिग्ध को ओडिशा से तो दो संदिग्धों को कपसदा गांव से ही हिरासत में लिया है. पुलिस लगातार तीनो से कड़ाई से पूछताछ कर रही है.

पैसा और प्रेमिका के खातिर बड़े भाई समेत परिवार के 4 लोगों की हत्या: हिरासत में लिए छोटे भाई ने पुलिस को बताया कि मृतक बड़े भाई जुआ खेलने का आदी था. बाड़ी में बाहर से लोगो को बुलाकर जुआ खिलाता था. वही मृतक भोलानाथ यादव बाहर से लड़का लड़कियों को बुलाकर शराब पार्टी का आयोजन करता था, जिससे उसे हर माह मोटी रकम मिलती थी. पार्टी के दौरान उसके छोटे भाई से एक महिला से प्रेम हो गया था लेकिन धीरे धीरे महिला छोटे भाई से दूर हो गई थी और महिला उसके बड़े भाई के साथ बात करती थी. महिला को अपनी ओर लाने के लिए छोटे भाई ने ओडिसा जाकर तंत्रमंत्र करवाकर महिला को अपनी ओर खींचना चाहता था. इसके लिए उसे 17 हजार की जरूर थी और छोटे भाई को पता था कि बड़े भाई के पास अवैध कमाई का पैसा आलमारी में रखा हुआ है.

एक संदिग्ध से मृतक और उसकी पत्नी ने की थी जमकर पिटाई: हत्याकांड में छोटे भाई का सहयोग करने वाला एक संदिग्ध ने पुलिस को बताया कि मृतक भोलानाथ यादव के साथ उसके बाड़ी में काम करता था. काम करने के दौरान मृतक और संदिग्ध के बीच वाद विवाद के बाद भोलानाथ और नैला ने उसकी जमकर पिटाई की थी. जिसके बाद संदिग्ध ने मारपीट का बदला लेने के लिए डेढ़ साल पहले भोलानाथ के द्वारा जुआ खिलाने की जानकारी पुलिस को दिया था. जिसके बाद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मृतक और उसका छोटा भाई के खिलाफ समेत अन्य लोगो पर जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की थी.

मृतक और संदिग्धों ने घटना की रात की थी शराब पार्टी: घटना के दिन मृतक,छोटे भाई और उसके साथियों ने मृतक भोलानाथ के बाड़ी में सभी ने शराब की पार्टी किए थे. जिसके बाद मृतक और छोटे भाई में पैसे को लेकर वाद विवाद हुआ था. जिसके बाद छोटे भाई और उसके साथियों ने मिलकर पहले भोलानाथ पर टांगिया से वार किए. उसके बाद अपनी भाभी और दोनो बच्चो पर टांगिया से वार कर हत्या की वारदात को अंजाम दिए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.